T20 World Cup 2026 / World Cup के लिए सभी 20 टीमें तय, यूएई ने भी बनाई जगह

T20 World Cup 2026 के लिए सभी 20 क्वालीफायर टीमों की लिस्ट जारी हो गई है। भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट में यूएई ने भी जापान को हराकर अपनी जगह पक्की कर ली है। नेपाल और ओमान पहले ही क्वालीफाई कर चुके थे।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर तैयारियां अब जोरों पर हैं। भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में आयोजित होने वाला यह मेगा टूर्नामेंट अगले साल की शुरुआत में खेला जाएगा। खास बात यह है कि टूर्नामेंट में खेलने वाली सभी 20 टीमों के नाम अब पूरी तरह तय हो चुके हैं

टी20 वर्ल्ड कप के पिछले संस्करण यानी 2024 से ही कुछ टीमों की जगह तय मानी जा रही थी, जबकि बाकी टीमों ने अपने-अपने क्वालीफायर राउंड्स के जरिए टूर्नामेंट में एंट्री हासिल की। ईस्ट-एशिया पैसिफिक क्वालीफायर 2025 के बाद आखिरी टीम के रूप में यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) ने अपनी जगह पक्की कर ली है।

यूएई ने जापान को हराकर बनाई जगह

अल-अमरात क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए ईस्ट-एशिया पैसिफिक क्वालीफायर के निर्णायक मुकाबले में यूएई ने जापान को 8 विकेट से हराया। जापान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सिर्फ 116 रन ही बना पाई। जवाब में यूएई की टीम ने कप्तान मुहम्मद वसीम और अलिशान शरफू की शानदार साझेदारी के दम पर लक्ष्य को 12.1 ओवर में हासिल कर लिया। इसी जीत के साथ यूएई ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई किया और टूर्नामेंट की 20वीं टीम बनी।

🏆 टी20 वर्ल्ड कप 2026 की सभी 20 टीमें

  1. भारत 🇮🇳

  2. श्रीलंका 🇱🇰

  3. ऑस्ट्रेलिया 🇦🇺

  4. इंग्लैंड 🏴

  5. साउथ अफ्रीका 🇿🇦

  6. अफगानिस्तान 🇦🇫

  7. बांग्लादेश 🇧🇩

  8. यूएसए 🇺🇸

  9. वेस्टइंडीज 🇯🇲

  10. आयरलैंड 🇮🇪

  11. न्यूजीलैंड 🇳🇿

  12. पाकिस्तान 🇵🇰

  13. कनाडा 🇨🇦

  14. इटली 🇮🇹

  15. नीदरलैंड्स 🇳🇱

  16. नामीबिया 🇳🇦

  17. जिम्बाब्वे 🇿🇼

  18. नेपाल 🇳🇵

  19. ओमान 🇴🇲

  20. यूएई 🇦🇪

🌍 भारत-श्रीलंका की मेजबानी में होगा रोमांच

यह पहला मौका होगा जब भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से किसी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेंगे। उपमहाद्वीप की पिचों पर बल्ले और गेंद के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। फैंस को उम्मीद है कि 2026 का वर्ल्ड कप कई नए सितारों को जन्म देगा और क्रिकेट की दुनिया में एक नया अध्याय जोड़ेगा।