Auto / Tata Tiago Limited Edition हुई लाॅन्च, जानें कीमत व फीचर्स

Zoom News : Jan 30, 2021, 06:03 PM
टाटा मोटर्स ने हैचबैक कार टाटा टियागो (Tata Tiago) का लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। इसकी कीमत 5.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस एडिशन के जरिए कंपनी ने कम से कम कीमत भी शानदार फीचर्स देने की कोशिश की है। नया लिमिटेड वेरिएंट टाटा टियागो के XT वेरिएंट पर आधारित है और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। तो आइए जानते हैं इस कार में आपको क्या-क्या फीचर्स दिए गए हैं।

कैसी है Limited-Edition Tata Tiago
लिमिटेड एडिशन में साधारण टाटा टियागो के मुकाबले कुछ अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं। इसमें नए 14 इंच बोल्ड ब्लैक अलॉय व्हील्ज, Harman का 5 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,  3D नेविगेशन, रिवर्स पार्किंग सेंसर, वॉइस कमांड, इमेज व वीडियो प्लेबैक, और रियर पार्सल शेल्फ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कार तीन 3 सिंगल टोन कलर्स- फ्लेम रेड, पियरलेसेंट व्हाइट और डेटोना ग्रे में आती है।

1.2 लीटर का इंजन
इसमें पहले की ही तरह बीएस6 कंप्लायंट 1.2 लीटर, 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 85bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन के रूप में 5 स्पीड मैनुअल का विकल्प दिया गया है। बता दें कि साधारण टाटा टियोगा का XT वेरिएंट 5.49 लाख रुपये में मिलता है। यानी लिमिटेड एडिशन कार के लिए ग्राहकों को 30 हजार रुपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे।

टाटा टियागो XT वेरिएंट
इस वेरिएंट में ग्राहकों को मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर फ्रंट और रियर विंडोज, ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग, पावर स्टीयरिंग, पावर अडजस्टेबल ORVM, एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स मिलते हैं। बता दें कि टाटा की गाड़ियां अपनी सेफ्टी के लिए जानी जाती हैं। टाटा टियागो को भी ग्लोबल NCap सेफ्टी टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग मिली है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER