पश्चिम बंगाल / जन्माष्टमी उत्सव के दौरान गिरी मंदिर की दीवार, चार की मौत 27 घायल

AMAR UJALA : Aug 23, 2019, 04:08 PM
पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना के कचुआ क्षेत्र में जन्माष्टमी मनाने के लिए लोग जिस मंदिर में इकट्ठा हुए थे उसकी दीवार गिर गई है। जिसके कारण चार लोगों की मौत हो गई है वहीं 27 लोग घायल हो गए हैं। इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुआवजे की घोषकी की है। उन्होंने मृतकों के परिवार को पांच लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये और मामूली घायलों को 50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है। 

जानकारी के अनुसार जैसे ही मंदिर की दीवार गिरी वहां पर भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगी। जिसके कारण चार की मौत और 27 लोग घायल हो गए। घायलों का जिले के स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।

सूत्रों के अनुसार उत्तरी 24 परगना जिले के कचुआ में स्थित लोकनाथ मंदिर में शुक्रवार को जन्माष्टमी उत्सव के मौके पर श्रद्धालु इकट्ठा हुए थे। इसी दौरान मंदिर की जर्जर दीवार ढहकर गिर गई। जिसकी चपेट में कई श्रद्धालु आ गए। घटना के बाद मौके पर मौजूद पुलिस और लोगों की मदद से मलबे में दबे हुए लोगों को बाहर निकाला गया। घटना में चार लोगों के मरने की पुष्टि हुई है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER