TEAM INDIA / खत्म हुआ टीम इंडिया के इस शानदार खिलाड़ी का करियर! BCCI से मिला ये बड़ा अपडेट

Zoom News : Feb 09, 2022, 09:23 AM
टीम इंडिया के एक शानदार खिलाड़ी का करियर लगभग खत्म हो गया है. BCCI से मिले एक बड़े अपडेट से ये साफ हो गया है कि अब इस खिलाड़ी के पास सिर्फ संन्यास का ऑप्शन ही बचा है. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने सेलेक्टर्स को बता दिया है मौजूदा समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में शुमार 37 वर्षीय ऋद्धिमान साहा उनके भविष्य की योजना में शामिल नहीं है और चार मार्च से मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ शुरु होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए उनका चयन नहीं होगा.

खत्म हुआ टीम इंडिया के इस शानदार खिलाड़ी का करियर!

ऋषभ पंत भारतीय टीम मैनेजमेंट के पसंदीदा विकेटकीपर हैं. इस मामले की जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘भारतीय टीम मैनेजमेंट के प्रभावशाली लोगों ने ऋद्धिमान साहा को स्पष्ट रूप से बता दिया है कि वे आगे बढ़ना चाहते हैं और ऋषभ पंत के साथ कुछ नए  बैक-अप (विकल्प) तैयार करना चाहते हैं.’

BCCI से मिला ये बड़ा अपडेट

बीसीसीआई के सूत्र ने कहा, ‘ऋद्धिमान साहा को समझाया गया था कि उन्हें श्रीलंका टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना जाएगा, क्योंकि अब समय आ गया है जब केएस भरत को सीनियर टीम के साथ अनुभव लेने का मौका मिले.’ बीसीसीआई के सूत्र ने कहा, ‘शायद यही कारण है, ऋद्धिमान ने बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया और संयुक्त सचिव स्नेहाशीष गांगुली को सूचित कर दिया है वह  ‘निजी कारणों’ से इस सीजन में रणजी ट्रॉफी नहीं खेलेंगे.’

इस खिलाड़ी का औसत 30 से कम

सूत्र ने बताया, ‘यही कारण है कि चयनकर्ताओं (सीएबी) ने उनका चयन नहीं किया. वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे.’ साहा ने भारत के लिए 40 टेस्ट में  तीन शतक की मदद से 1353 रन बनाए है. इस दौरान उनका औसत 30 से कम रहा है. उन्होंने हालांकि विकेट के पीछे 104 शिकार किए है, जिसमें 92 कैच और 12 स्टंपिंग शामिल है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER