देश / 10 हजार फीट की ऊंचाई पर बनी दुनिया की सबसे लंबी सुरंग अब कहलाएगी ‘अटल टनल’

News18 : Dec 25, 2019, 04:54 PM
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश में रोहतांग दर्रे (Rohtang Passageway) के नीचे बनी रणनीतिक महत्‍व की सुरंग का नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee) के नाम पर रखा गया है। सुरंग को नया नाम वाजपेयी की जंयती के अवसर पर ‘अटल टनल’ रखा गया। रोहतांग दर्रे के नीचे रणनीतिक महत्‍व की सुरंग बनाए जाने का ऐतिहासिक फैसला 3 जून 2000 को लिया गया था, जब वाजपेयी देश के प्रधानमंत्री थे।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान के सम्‍मान स्‍वरूप रोहतांग दर्रे के नीचे बनी रणनीतिक महत्‍व की सुंरग का नाम 25 दिसंबर को उनके नाम पर रखने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER