Ujjain / जींस की जेब में रखा मोबाइल फटा और लग गई आग, युवक के हाथ-पैर झुलसे, ले जाना पड़ा अस्पताल

Zoom News : May 01, 2022, 02:00 PM
इन दिनों गर्मी के तीखे तेवर देखने को मिल रहे हैं। घर के बाहर निकलना मुश्किल है तो घर में भी गर्मी की चुभन महसूस हो रही है। गर्मी का असर इंसानों के साथ अब मोबाइलों पर भी पड़ने लगा है। अगर आप टाइट जींस पहनकर उसमें मोबाइल रखते हैं तो थोड़ा सतर्क रहियेगा, क्योंकि उज्जैन में ऐसी घटना हुई है जिसमें जींस की जेब में मोबाइल फट गया और युवक झुलस गया।


दरअसल उज्जैन के रहने वाले निर्मल पमनानी गंगा फुटवियर के नाम से दुकान चलाते हैं। शहर के निजातपुरा में उनकी दुकान है। रोज की तरह वे शनिवार को अपनी दुकान पर बैठे थे। उनके पास रेडमी कंपनी का मोबाइल था जो जींस की आगे की जेब में रखा हुआ था। आसमान से बरस रही गर्मी और जेब में रखे होने के कारण मोबाइल अचानक गर्म हो गया। व्यापारी अपने काम में लगे रहे और मोबाइल गर्म होता चला गया। कुछ देर बाद अचानक जेब में मोबाइल फट गया और जींस ने आग पकड़ ली। इस दौरान मोबाइल बाहर निकल गया। पास बैठे दोस्त ने आग बुझाई। हालांकि इस घटना में निर्मल की जांघ व हाथ झुलस गए। उसे अस्पताल ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दी गई। इस मामले में डॉक्टरों का कहना था कि संभवतः रातभर मोबाइल चार्ज करने के कारण ऐसी स्थिति बनती है। ओवरचार्जिंग के कारण मोबाइल गर्म हो जाते हैं और फटने की स्थिति बनती है। धूप के कारण भी मोबाइल गर्म होते हैं ऐसे में सतर्कता जरूरी है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER