छत्तीसगढ़ / नक्सली मुठभेड़ में CRPF के दो जवान शहीद, डिप्टी कमांडेंट गंभीर रूप से घायल

ABP News : Feb 10, 2020, 05:03 PM
छत्तीसगढ़ | बीजापुर में आज सुबह सीआरपीएफ कोबरा के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए जबकि डिप्टी कमांडेंट गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं इसमें जवानों ने एक नक्सली को भी ढेर कर दिया।

दरअसल, कोबरा के जवान सर्चिंग पर निकले थे, लेकिन अचानक नक्सलियों ने जवानों पर घात लगाकर फायरिंग शुरू कर दी। इस मुठभेड़ में हालांकि दो से तीन नक्सलियों के मारे जाने की भी खबर है लेकिन अभी तक एक नक्सली शव मिला है। वहीं इस मुठभेड़ में दो जवान भी शहीद हो गए साथ ही डिप्टी कामंडेंट गंभीर घायल बताए जा रहे हैं।

जवानों को लेने जाने से पहले एक बैकअप पार्टी को भी रवाना किया गया है। इलाके में सर्चिंग शुरू कर दी गई है। वहीं ये घटना बीजापुर के पामेड़ इलाके की बताई जा रही है। सर्चिंग पर कोबरा बटालियन के जवान टिप्पापुरम से ज्वाइंट ऑपरेशन के लिए रवाना हुए थे। रविवार की शाम में आपरेशन पर रवाना हुए जवानों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ आज बह 10 बजे के करीब हुई। पामेड़ के चेरापल्ली गांव के करीब ये मुठभेड़ हुई। इस आपरेशन को डिप्टी कमांडेंट सुशील कुमार पांडेय लीड कर रहे थे।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER