क्रिकेट / भारत में जन्मे अमेरिकी बल्लेबाज़ जसकरण का एक ओवर में 6-छक्के जड़ने का वीडियो वायरल

चंडीगढ़ में जन्मे 31-वर्षीय अमेरिकी बल्लेबाज़ जसकरण मल्होत्रा का पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ वनडे में 1-ओवर में 6-छक्के जड़ने का वीडियो वायरल हो गया है। उन्होंने अमेरिकी पारी के आखिरी ओवर में 6-छक्के लगाए। 5वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए जसकरण ने 16-छक्कों की मदद से 173*(124) रन बनाए और यह किसी अमेरिकी खिलाड़ी का पहला वनडे शतक है।

क्रिकेट: इंटरनेशनल क्रिकेट में चौथी बार किसी क्रिकेटर ने छह गेंद में लगातार छह छ्क्के लगाए हैं। दक्षिण अफ्रीका के हर्षल गिब्स, भारत के युवराज सिंह और वेस्टइंडीज के कायरन पोलार्ड वाले क्लब में अब जसकरन मल्होत्रा की एंट्री हुई है। चंडीगढ़ में पैदा हुए जसकरन अब अमेरिका की ओर से क्रिकेट खेलते हैं।

पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ दूसरे वनडे में उन्होंने यह कमाल किया। 102 गेंदों में खेली 173 रन की पारी के बूते ही अब वह यूएसए के लिए शतक ठोकने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए। इस मैच में यूएसए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 270 रन टांगे।

गजब का संयोग

एक ओवर में छह छक्के मारना कोई साधारण घटना नहीं है और फिर उसमें भी अगर कोई एक सा पैटर्न नजर आए तो दिलचस्प लगता है। इसी साल तारीख 3/3 कायरन पोलार्ड ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 में यह कमाल किया था। युवराज सिंह ने 6/6 की तारीख को वर्ल्ड कप में छह छक्के मारे थे और अब जसकरन मल्होत्रा ने 9/9 यानी नौवें माह की नौ तारीख को छह छक्के जड़े। यह भूलना नहीं चाहिए कि युवी की जन्म तारीख भी 12/12 है।

तोड़ा एबी डीविलियर्स का रेकॉर्ड

31 वर्षीय जसकरन मल्होत्रा ने विरोधी गेंदबाज गॉडी तोका के ओवर में धमाल मचाया। मल्होत्रा जब पिच पर आए तब यूएसए की टीम 29 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी थी। फिर इस विकेटकीपर बल्लेबाज का तूफान पारी शुरू हुआ। पारी के आखिरी ओवर में उन्होंने छह छक्के उड़ाए। नंबर पांच पर खेलते हुए उन्होंने सर्वोच्च स्कोर का रेकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया, जो पहले दक्षिण अफ्रीका के एबीडीविलियर्स के नाम था। एबी ने 2015 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 66 गेंदों में 162 रन बनाए थे।