- अमेरीका,
- 10-Sep-2021 04:12 PM IST
क्रिकेट: इंटरनेशनल क्रिकेट में चौथी बार किसी क्रिकेटर ने छह गेंद में लगातार छह छ्क्के लगाए हैं। दक्षिण अफ्रीका के हर्षल गिब्स, भारत के युवराज सिंह और वेस्टइंडीज के कायरन पोलार्ड वाले क्लब में अब जसकरन मल्होत्रा की एंट्री हुई है। चंडीगढ़ में पैदा हुए जसकरन अब अमेरिका की ओर से क्रिकेट खेलते हैं।पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ दूसरे वनडे में उन्होंने यह कमाल किया। 102 गेंदों में खेली 173 रन की पारी के बूते ही अब वह यूएसए के लिए शतक ठोकने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए। इस मैच में यूएसए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 270 रन टांगे।
गजब का संयोगएक ओवर में छह छक्के मारना कोई साधारण घटना नहीं है और फिर उसमें भी अगर कोई एक सा पैटर्न नजर आए तो दिलचस्प लगता है। इसी साल तारीख 3/3 कायरन पोलार्ड ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 में यह कमाल किया था। युवराज सिंह ने 6/6 की तारीख को वर्ल्ड कप में छह छक्के मारे थे और अब जसकरन मल्होत्रा ने 9/9 यानी नौवें माह की नौ तारीख को छह छक्के जड़े। यह भूलना नहीं चाहिए कि युवी की जन्म तारीख भी 12/12 है।तोड़ा एबी डीविलियर्स का रेकॉर्ड31 वर्षीय जसकरन मल्होत्रा ने विरोधी गेंदबाज गॉडी तोका के ओवर में धमाल मचाया। मल्होत्रा जब पिच पर आए तब यूएसए की टीम 29 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी थी। फिर इस विकेटकीपर बल्लेबाज का तूफान पारी शुरू हुआ। पारी के आखिरी ओवर में उन्होंने छह छक्के उड़ाए। नंबर पांच पर खेलते हुए उन्होंने सर्वोच्च स्कोर का रेकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया, जो पहले दक्षिण अफ्रीका के एबीडीविलियर्स के नाम था। एबी ने 2015 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 66 गेंदों में 162 रन बनाए थे।6️⃣6️⃣6️⃣6️⃣6️⃣6️⃣
— FanCode (@FanCode) September 9, 2021
Jaskaran Malhotra joins an elite club among the likes of #YuvrajSingh and #Gibbs following this mammoth display with the bat! 🔥
Watch full highlights from #BilateralSeries on #FanCode 👉 https://t.co/NhBMDC1MiN@usacricket @Cricket_PNG pic.twitter.com/7tQLgYdFbD
