स्पोर्ट्स / भारतीय टीम विश्व कप में भाग लेने के लिए इंग्लैंड रवाना हुई

Twitter : May 22, 2019, 11:22 AM
मुंबई: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के लिए विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम इंग्लैंड रवाना हो गई। भारतीय टीम मंगलवार देर मुंबई से इंग्लैंड के लिए रवाना हुई। 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप का भारतीय टीम को प्रबल दावेदार माना जा रहा है। दो बार विश्व कप खिताब अपने नाम कर चुकी भारतीय टीम 5 जून से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी। मगर उससे पहले 'विराट सेना' 25 और 28 मई को दो प्रैक्टिस मैच खेलेगी।  

इस विश्व कप के फॉर्मेट में बदलाव हुआ है। इस बार राउंड रोबिन फॉर्मेट में टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी। इस फॉर्मेट में हर टीम को कम से कम एक बार अन्य नौ टीमों के साथ मैच खेलना है। राउंड रोबिन फॉर्मेट विश्व कप में दूसरी बार इस्तेमाल किया जा रहा। सबसे पहले 1992 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में हुए विश्व कप में इसे इस्तेमाल किया गया था। अंकतालिका में शीर्ष-4 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी और फाइनल मैच 14 जुलाई को खेला जाएगा।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER