बड़ी खबर : मीनाक्षी लेखी, अनंत हेगडे़ और प्रवेश वर्मा सहित 25 सांसद कोरोना पॉजिटिव

बड़ी खबर - मीनाक्षी लेखी, अनंत हेगडे़ और प्रवेश वर्मा सहित 25 सांसद कोरोना पॉजिटिव
| Updated on: 14-Sep-2020 04:23 PM IST
नई दिल्ली। कोविड-19 का कहर इस वक्त देश में अपने चरम पर चल रहा है। इसी क्रम में संसद (Parliament) के मानसून सत्र (Monsoon Session) के पहले दिन बड़ी खबर सामने आई है। मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi), अनंत हेगडे़ (Anant Kumar Hegde) और प्रवेश वर्मा (Parvesh Sahib Singh) सहित 25 सांसद कोरोना पॉजिटिव (Covid-19 Test Positive) पाए गए हैं। गौरतलब है कि मानसून सत्र को लेकर काफी तैयारियां की गई हैं। उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के चेयरमैन वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी तैयारियों का जायजा खुद लिया था।

मिली जानकारी के मुताबिक मानसून सत्र के पहले दिन दोनों सदनों के 25 सांसदों का कोविड टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। बताया जा रहा है कि इनमें 17 सांसद लोकसभा के और 8 सांसद राज्यसभा के हैं। लोकसभा के संक्रमित सांसदों में 12 बीजेपी, वाईआरएस कांग्रेस और शिवसेना के 2-2, डीएमके, आरएलपी के एक-एक सांसद हैं।

संसद के भीतर एक साथ इतने सांसदों के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर एक भय का माहौल भी बना है। बता दें कि संसद के इस सत्र में विशेष तौर पर सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन किया जाना है। सांसदों को बैठाने के लिए भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जा रहा है।

दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने की खबर अपनी ट्विटर वॉल पर भी दी है। उन्होंने लिखा- 'लोकसभा सत्र से पहले मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत पूरी तरह से ठीक है, कोई भी लक्षण नहीं है। कृपया आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आये हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।'

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।