आज की ताजा खबर LIVE: राज्यपाल के अभिभाषण में सामने आएगा भजनलाल सरकार का विजन
आज की ताजा खबर LIVE - राज्यपाल के अभिभाषण में सामने आएगा भजनलाल सरकार का विजन
विधानसभा में शुक्रवार को राज्यपाल कलराज मिश्र का अभिभाषण होगा। इस अभिभाषण के जरिए भजनलाल सरकार अपना विजन पेश करेगी। राज्यपाल के अभिभाषण से पहले विधानसभा में स्पीकर वासुदेव देवनानी की अध्यक्षता में पहली बार सर्वदलीय बैठक हुई, जिसमें सीएम भजनलाल शर्मा, नेता प्रतपिक्ष टीकाराम जूली सहित कांग्रेस, बीजेपी के वरिष्ठ नेता शामिल हुए। संसद की तर्ज पर पहली बार अभिभाषणसे पहले सर्वदलीय बैठक की नई परंपरा शुरू की गई है। स्पीकर ने राज्यपाल के अभिभाषण को सभी सदस्यों को शांति से सुनने का आग्रह करते हुए कहा- राज्यपाल का पद संवैधानिक होता है। सदन में राज्यपाल का पूरा सम्मान होना चाहिए। इसके लिए राज्यपाल अभिभाषण के समय शांति रखें। सदन में तख्तियां या प्लेकार्ड कोई भी नहीं लाएं। सभी दलों को चर्चा के लिए नियमानुसार समय आवंटित किया जायेगा। समय सीमा में ही अधिक से अधिक अपनी बात रखें। यह दल के नेता कि जिम्मेदारी होगी कि उनके दल का सदस्य सदन में अपनी बात को आवंटित समय में ही रखने का प्रयास करे।