आज की ताजा खबर LIVE: PM मोदी आज ‘मन की बात कार्यक्रम’ को करेंगे संबोधित, साझा करेंगे विचार
आज की ताजा खबर LIVE - PM मोदी आज ‘मन की बात कार्यक्रम’ को करेंगे संबोधित, साझा करेंगे विचार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 19 जनवरी को सुबह 11 बजे ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए राष्ट्र को संबोधित करेंगे. यह इस प्रोग्राम का 118वां संस्करण होगा जबकि साल 2025 में का पहला एडिशन होगा. केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में राष्टीय आपदा मोचन बल (NDRF) के 20वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे. इस अवसर पर केन्द्रीय गृह मंत्री करीब 220 करोड़ रुपए की लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे. दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गरमा गई है. आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले का आरोप बीजेपी पर लगाया है.