आज की ताजा खबर LIVE: 25 फरवरी को जयपुर में राजस्थान गुर्जर महासभा प्रतिनिधि सम्मेलन
आज की ताजा खबर LIVE - 25 फरवरी को जयपुर में राजस्थान गुर्जर महासभा प्रतिनिधि सम्मेलन
राजस्थान गुर्जर महासभा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक और नवनिर्वाचित विधायक के साथ मंत्री परिषद के सदस्यों का सम्मान समारोह शनिवार को चेंबर ऑफ कॉमर्स के भेरू सिंह शेखावत सभागार में आयोजित किया गया। प्रदेश अध्यक्ष कालूलाल गुर्जर की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में समाज की कई समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। समारोह के दौरान जयपुर में 25 फरवरी को राज्य स्तर का प्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
सम्मेलन में समाज को राष्ट्रीय राजनीति में जनसंख्या के अनुपात में लोकसभा व राज्यसभा में प्रतिनिधित्व दिए जाने की मांग की गई। प्रदेश कार्य समिति ने समाज को साल 2018 में राजस्थान गुर्जर महासभा के आवेदन पर निलए कुंज, जगतपुरा में जेडीए से आवंटित भूमि पर निर्णय करवाने के लिए राज्य सरकार से मांग करने का निर्णय लिया गया। प्रदेश कार्य समिति ने नव निर्वाचित विधायक सुरेश गुर्जर खानपुर, धर्मपाल गुर्जर खेतड़ी और गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बैडम का स्वागत किया गया। विशेष आमंत्रित पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ अभिनंदन किया गया। अतिथियों का स्वागत जयपुर शहर जिलाध्यक्ष सरदार सिंह चेची ने किया। कार्यक्रम में जयपुर नगर निगम हेरिटेज की मेयर मुनेश गुर्जर सहित गुर्जर समाज के लोग उपस्थित रहे।