आज की ताजा खबर LIVE: गहलोत सरकार की पहली योजना बंद करने के आदेश, 50 हजार युवा होंगे बेरोजगार
आज की ताजा खबर LIVE - गहलोत सरकार की पहली योजना बंद करने के आदेश, 50 हजार युवा होंगे बेरोजगार
भजनलाल सरकार ने कांग्रेस राज की पहली योजना को बंद कर दिया है। बीजेपी सरकार बनने के बाद सोमवार (25 दिसंबर) को पहली बार कांग्रेस राज की योजना को बंद करने की शुरुआत कर दी है। कांग्रेस की राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप योजना को सरकार ने 31 दिसंबर से बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। यह योजना साल 2021-22 में शुरू की गई थी। इस योजना के बंद करने के फैसले से 50 हजार युवाओं का रोजगार प्रभावित होगा।
राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप योजना में युवाओं को सरकार के अलग-अलग विभागों में छह महीने से दो साल तक की इंटर्नशिप करवाई जाती थी। इंटर्नशिप में युवाओं को 10 हजार रुपए महीने दिए जाते थे। युवा मित्र योजना में लगे युवाओं को सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करवाया जाता था। पिछली सरकार के समय से इस योजना में लगे युवा 31 दिसंबर से बेरोजगार हो जाएंगे।