Swati Maliwal Case: 'AAP को गुंडा धमका रहा है, मनीष सिसोदिया होते तो ये दिन नहीं देखने पड़ते'- स्वाति मालीवाल

Swati Maliwal Case - 'AAP को गुंडा धमका रहा है, मनीष सिसोदिया होते तो ये दिन नहीं देखने पड़ते'- स्वाति मालीवाल
| Updated on: 19-May-2024 02:20 PM IST
Swati Maliwal Case: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से कथित तौर पर मारपीट का मामला गर्माया हुआ है। मामला अब अदालत तक आर दिल्ली पुलिस की जांच टीम तक पहुंच गया है। सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। इस बीच ऐसी खबरें आ रही हैं कि सीएम हाउस के घर के सीसीटीवी फुटेज के साथ खिलवाड़ किया गया है और ऐसा बताया जा रहा है कि बिभव कुमार के मोबाइल फोन को भी फॉर्मेट किया गया है। ऐसे में अब कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। इस बीच स्वाति मालीवाल ने अप्रत्यक्ष तौर पर अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार पर निशाना साधा है।

स्वाति मालीवाल ने बिभव पर साधा निशाना

स्वाति मालीवाल ने दरअसल सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट को शेयर किया है। पोस्ट शेयर करते हुए स्वाति मालीवाल ने लिखा, "किसी दौर में हम सब निर्भया को इंसाफ़ दिलाने के लिए सड़क पर निकलते थे, आज 12 साल बाद सड़क पर निकले हैं ऐसे आरोपी को बचाने के लिए जिसने CCTV फुटेज गायब किए और Phone format किया? काश इतना जोर मनीष सिसोदिया जी के लिए लगाया होता। वो यहां होते तो शायद मेरे साथ इतना बुरा नहीं होता। पार्टी में कल के आए नेताओं से 20 साल पुरानी कार्यकर्ता को BJP का एजेंट बता दिया। दो दिन पहले पार्टी ने PC में सब सच कबूल लिया था और आज U-Turn।"

'गुंडा पार्टी को धमका रहा', स्वाति मालीवाल ने किया ट्वीट

स्वाति मालीवाल ने आगे लिखा कि ये गुंडा पार्टी को धमका रहा है, मैं अरेस्ट हुआ तो सारे राज खोलूंगा। इसलिए ही लखनऊ से लेकर हर जगह शरण में घूम रहा है। आज उसके दबाव में पार्टी ने हार मान ली और एक गुंडे को बचाने के लिए पूरी पार्टी से मेरे चरित्र पर सवाल उठाए गए। कोई बात नहीं, पूरे देश की महिलाओं के लिए अकेले ही लड़ती आई हूं, अपने लिए भी लड़ूंगी। जमकर करैक्टर असैसीनैशन करो, वक्त आने पर सब सच सामने आएगा। दरअसल स्वाति मालीवाल ने बिभव कुमार पर निशाना साधा है। बता दें कि बीते दिनों संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वीकार किया था कि बिभव कुमार ने स्वाति मालीवाल से बदसलूकी की जिसपर एक्शन लिया जाएगा। लेकिन अब पार्टी ने अपना पाला बदल दिया है। 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।