Amit Shah News: कश्मीर के बाद अब अमित शाह मणिपुर को लेकर एक्शन में, बुलाई हाई लेवल बैठक

Amit Shah News - कश्मीर के बाद अब अमित शाह मणिपुर को लेकर एक्शन में, बुलाई हाई लेवल बैठक
| Updated on: 17-Jun-2024 12:45 PM IST
Amit Shah News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शाम चार बजे मणिपुर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए हाई लेवल बैठक बुलाई है. मणिपुर में पिछले एक साल से जातीय हिंसा जारी है. इस बैठक में मणिपुर के सीएम एन वीरेंद्र सिंह के साथ राज्य के पुलिस और प्रशासन के अधिकारी और केंद्रीय गृह मंत्रालय के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे. बीते दिन मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने अमित शाह से मुलाकात की थी.

इससे पहले 10 जून को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मणिपुर की हिंसा को लेकर चिंता जताई. नागपुर में संघ की एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘मणिपुर पिछले एक साल से शांति का इंतजार कर रहा है. मणिपुर में 10 साल पहले शांति थी. ऐसा लगा था कि वहां बंदूक संस्कृति खत्म हो गई, लेकिन राज्य में अचानक हिंसा देखने को मिली. मणिपुर की स्थिति पर प्राथमिकता के साथ विचार करना होगा और चुनावी बयानबाजी से ऊपर उठकर राष्ट्र के सामने मौजूद समस्याओं पर ध्यान देने की जरूरत है. अशांति या तो भड़की या भड़काई गई, लेकिन मणिपुर जल रहा है और लोग इस हिंसक तपिश का सामना कर रहे हैं.’

पिछले एक साल से सुलग रहा मणिपुर

मणिपुर में पिछले साल 3 मई को जातीय हिंसा भड़क गई थी. बहुसंख्यक मैतेई समुदाय द्वारा अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिए जाने की मांग के विरोध में राज्य के पहाड़ी जिलों में आदिवासी एकजुटता मार्च निकाला गया था. इस दौरान हिंसा हो गई थी. इस भड़की आग में कुकी और मैतेई दोनों समुदायों के 220 से अधिक लोग और सुरक्षाकर्मी मारे गए. मणिपुर में मैतेई समुदाय की संख्या करीब 53 फीसदी है. ये समुदाय इंफाल घाटी में रहता है, जबकि आदिवासी समुदाय में नागा और कुकी जातियां शामिल हैं. इनकी संख्या करीब 40 फीसदी है. ये सभी मुख्य रूप से पहाड़ी जिलों में रहते हैं.

जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा पर भी हो चुकी हाई लेवल बैठक

वहीं, बीते दिन अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा को लेकर हाई लेवल बैठक की थी. दिल्ली में बुलाई गई हाई लेवल मीटिंग में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने निर्देश दिया कि राज्य में आतंकवाद को कुचलने का हर संभव प्रयास किया जाए. आतंकवाद समर्थकों पर कड़ी कार्रवाई और अमरनाथ यात्रा के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था हो. इस हाई लेवल बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, NSA अजित डोभाल, आर्मी चीफ मनोज पांडे समेत खुफिया विभाग और सुरक्षाबलों के अफसर मौजूद रहे.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।