Auto: इस मामले में Toyota Fortuner की भी 'बाप' हैं ये 3 SUV, आंख बंद करके खरीद रहे लोग

Auto - इस मामले में Toyota Fortuner की भी 'बाप' हैं ये 3 SUV, आंख बंद करके खरीद रहे लोग
| Updated on: 17-Mar-2023 01:54 PM IST
Best Selling 7-Seater SUVs: टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) बहुत ही पॉपुलर एसयूवी है. लेकिन, बिक्री के मामले में यह महिंद्रा की तीन 7-सीटर एसयूवी से पीछे है. अगर बीते फरवरी महीने के दौरान सबसे ज्यादा बिकी पांच 7-सीटर एसयूवी की बात की जाए तो Toyota Fortuner चौथे नंबर पर है. चलिए, आपको सबके बारे में बताते हैं.

MAHINDRA BOLERO: फरवरी 2023 में महिंद्रा बोलेरो की 9,782 यूनिट्स बिकी हैं. बोलेरो में 1.5L डीजल इंजन है, जो 75bhp पीक पावर और 210Nm टार्क जनरेट करता है. वहीं, Bolero Neo का 1.5L डीजल इंजन 100bhp और 240Nm जनरेट करता ह. बोलेरो की कीमत 9.78 लाख रुपये से 10.79 लाख रुपये तक जबकि बोलेरो नियो की कीमत 9.63 लाख रुपये से 12.14 लाख रुपये तक है.

MAHINDRA SCORPIO: फरवरी 2023 में महिंद्रा स्कॉर्पियो की कुल 6,950 यूनिट्स बिकी हैं. Scorpio N में 2.0L टर्बो पेट्रोल और 2.2L टर्बो डीजल इंजन ऑप्शन मिलता है जबकि स्कॉर्पियो क्लासिक में 2.2L Gen 2 mHawk डीजल इंजन आता है. स्कॉर्पियो-एन की कीमत 12.74 लाख रुपये से 24.05 लाख रुपये के बीच है. वहीं, स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत 12.64 लाख रुपये से 16.14 लाख रुपये के बीच है.

MAHINDRA XUV700: महिंद्रा एक्सयूवी700 की फरवरी 2023 में 4,505 इकाइयां बिकी हैं. XUV700 में 2.0L टर्बो पेट्रोल और 2.2L mHawk डीजल का ऑप्शन मिलता है. इसकी कीमत 13.45 लाख रुपये से 25.48 लाख रुपये की रेंज में है.

TOYOTA FORTUNER: फरवरी 2023 में टोयोटा फॉर्च्यूनर की 3,426 इकाइयां बिकी हैं. इस 7-सीटर SUV में 2.7L पेट्रोल (166bhp/245Nm) और 2.8L (204bhp/420Nm) डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है. इसकी कीमत 32.59 लाख रुपये से 50.34 लाख रुपये के बीच है.

HYUNDAI ALCAZAR: फरवरी 2023 में हुंडई अल्कजार की 1,559 यूनिट बिकी हैं. इसकी कीमत 16.71 लाख रुपये से शुरू होकर 21.10 लाख रुपये तक जाती हैं. इसमें 2.0L, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन (159bhp/192Nm) और 1.5L, 4-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन (115bhp/250Nm) का ऑप्शन मिलता है.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।