भाजपा कार्यालय का उद‌्घाटन समारोह: राजेन्द्र राठौड़ ने कहा - केंद्र सरकार ने टिड्‌डी नियंत्रण के लिए भेजे 16 करोड़ रुपए

भाजपा कार्यालय का उद‌्घाटन समारोह - राजेन्द्र राठौड़ ने कहा - केंद्र सरकार ने टिड्‌डी नियंत्रण के लिए भेजे 16 करोड़ रुपए
| Updated on: 30-Jun-2020 07:13 AM IST

सुजानगढ़  विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा है कि सरकार टिडि्डयों के मामले को लेकर कोरी बयानबाजी कर रही है और किसान परेशान हैं। प्रदेश के आठ जिलों में टिडि्डयां फसलों को चौपट कर रही है और सरकार कुछ नहीं कर पा रही है। राठौड़ सोमवार को गांधी चौक स्थित नवीनीकृत भाजपा कार्यालय के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। 


राठौड़ ने कहा कि केंद्र सरकार ने राहत पैकेज के रूप में राज्य सरकार को 16 करोड़ रुपए भेजे, ताकि टिडि्डयों को नियंत्रित कर फसलों को बचाया जा सके। मगर बड़े अफसोस की बात है कि राज्य सरकार की अफसरशाही सिर्फ बातों से टिड्डियों को भगाने के दावे कर रही है। राज्य में आपदा के इस समय में गहलोत सरकार का किसान विरोधी चेहरा उभर कर सामने आया है। इससे पूर्व राठौड़ ने कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने लॉकडाउन के तहत जनहित में भाजपा कार्यकर्ता द्वारा किए गये सेवा कार्यों की जानकारी दी।


कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का दुपट्टा ओढ़ाकर व साफा पहनाकर अभिनंदन किया। इस मौके पर लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों का सहयोग करने सहित पशु पक्षियों के लिए चारे व दाने-पानी की व्यवस्था करने वाले भामाशाहों कोरोना योद्धाओं के रूप में सम्मान किया गया। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष पवन माहेश्वरी ने की।  


इस दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष डॉ विजयराज शर्मा, ब्रह्मप्रकाश शर्मा, विष्णुदत्त त्रिवेदी, गणेश मंडवारिया, नवरत्न पुरोहित, ब्रह्मप्रकाश जी शर्मा, विजयराज जी शर्मा, संतोष बेड़िया,विजयसिंह बोरड़, कैलाश सर्राफ,अंजनी रांकावत, सांवरमल अग्रवाल, सौभाग कंवर, सुमन, महेश पारीक सामरिया,चन्द्रप्रभा सोनी, बनवारी ढाका, राजकुमार पारीक,गौरव इंदौरिया, एड. प्रियांशु लढ़ा मौजूद रहे। पूर्व विधायक खेमाराम मेघवाल ने आभार जताया। संचालन एडवोकेट मनीष दाधीच ने किया।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।