Nitin Gadkari News: BJP न दोहराए कांग्रेस की गलती, नितिन गडकरी ने अपनी ही पार्टी को क्यों चेताया?

Nitin Gadkari News - BJP न दोहराए कांग्रेस की गलती, नितिन गडकरी ने अपनी ही पार्टी को क्यों चेताया?
| Updated on: 13-Jul-2024 10:00 AM IST
Nitin Gadkari News: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपनी ही पार्टी (BJP) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी कांग्रेस की गलती को न दोहराए. गडकरी ने कहा कि बीजेपी अलग सोच वाली पार्टी है इसलिए वह बार-बार जनता का विश्वास जीत रही है. अगर हम वही करते रहेंगे जो कांग्रेस करती थी, तो उनके सत्ता से जाने और हमारे आने का कोई मतलब नहीं है. गडकरी ने आगे कहा कि बीजेपी को इसलिए वैसी गलती नहीं करनी चाहिए जो कांग्रेस करती थी, जिसके कारण उसे सत्ता से बाहर होना पड़ा.

नागपुर से लोकसभा सांसद गडकरी ने कहा कि कांग्रेस की गलतियों के कारण जनता ने बीजेपी को चुना. हमें भ्रष्टाचार मुक्त देश बनाना है और इसके लिए हमारे पास एक योजना होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पार्टी कार्यकर्ताओं को यह पता होना चाहिए कि राजनीति सामाजिक और आर्थिक सुधार लाने का एक साधन है. गडकरी ने ये बातें गोवा के पणजी में बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक के दौरान हुए कहीं.

अपने 40 मिनट के लंबे भाषण में गड़करी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की उस टिप्पणी का उल्लेख किया, जिसमें उन्होंने कहा था ‘भाजपा एक अलग सोच वाली पार्टी है’. गडकरी ने कहा कि आडवाणी जी कहा करते थे कि हम एक अलग सोच वाली पार्टी हैं. हमें यह समझना होगा कि हम अन्य पार्टियों से कितने अलग हैं.

मैं जात-पात को नहीं मानता- गडकरी

बैठक को संबोधित करते हुए गडकरी ने महाराष्ट्र की राजनीति का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में जाति के आधार पर राजनीति करने का चलन है. मगर मैंने यह नहीं करने का फैसला किया है. मैंने लोगों से कहा है कि मैं जात-पात की राजनीति नहीं करूंगा. मैं जात-पात को नहीं मानता. जो करेगा जात की बात, उसको मारूंगा कसकर लात. गडकरी ने कहा कि एक व्यक्ति की पहचान उसके मूल्यों से होती है न कि उसकी जाति से.

MLC चुनाव में NDA का शानदार प्रदर्शन

गडकरी का बयान उस दिन आया है जब महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन ने एमएलसी चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया है. महायुति ने 11 में से 9 सीटों पर जीत हासिल की है. बीजेपी के सभी 5 उम्मीदवारों पंकजा मुंडे, परिणय फुके, अमित गोरखे, योगेश टिळेकर और सदा भाऊ खोत ने जीत दर्ज की. वहीं, एकनाथ शिंदे की शिवसेना के दो उम्मीदवार कृपाल तुमाने और भावना गवली भी जीत हासिल की.

उधर, अजित पवार की अगुवाई वाली NCP के दोनों उम्मीदवार शिवाजी राव गरजे और राजेश विटेकर चुनाव जीत गए. विधान परिषद चुनाव में महा विकास आघाड़ी को बड़ा झटला लगा है. केवल दो सीट पर जीत हासिल हुई. उद्धव की शिवसेना के मिलिंद नार्वेकर और कांग्रेस की प्रज्ञा सातव जीत गई, जबक शरद पवार समर्थित उम्मीदवार जयंत पाटिल चुनाव हार गए.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।