Lok Sabha Election: छगन भुजबल का बड़ा दावा- 'शरद पवार ने ही दिया था BJP के साथ जाने का मंत्र- दिल्ली जाइए, उनसे मंत्री पद मांगिए'

Lok Sabha Election - छगन भुजबल का बड़ा दावा- 'शरद पवार ने ही दिया था BJP के साथ जाने का मंत्र- दिल्ली जाइए, उनसे मंत्री पद मांगिए'
| Updated on: 28-Aug-2023 10:43 AM IST
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्ष एकजुट होने के लिए अपने INDIA गठबंधन को धार दे रहा है. इस गुट की तीसरी बैठक जल्द ही मुंबई में होने वाली है, लेकिन इससे पहले ही महाराष्ट्र के दिग्गज नेता शरद पवार को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं. शरद पवार का साथ छोड़ अजित पवार गुट में जाने वाले पार्टी के बड़े नेता छगन भुजबल ने अब शरद पवार को लेकर अहम खुलासा किया है. उन्होंने दावा किया है कि शरद पवार ने ही हमें बीजेपी से बात करने के लिए कहा था.

बीड़ में रविवार को हुई एक जनसभा के दौरान छगन भुजबल ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार पर टिप्पणी की. छगन ने कहा कि हमें शरद पवार ने ही बीजेपी से मंत्री पद के लिए बात करने और अन्य चर्चाओं के लिए प्रेरित किया था. छगन भुजबल ने मंच से ही सवाल किया कि आप (शरद पवार) बताइए कि 2014 से अबतक क्या हुआ है, आपने अजित पवार, प्रफ्फुल पटेल और जयंत पाटिल को दिल्ली जाने को कहा और कैबिनेट बर्थ के लिए मीटिंग करने को कहा.

‘अजित को क्यों नहीं मानते डिप्टी सीएम’

छगन भुजबल ने दावा किया कि जो जयंत पाटिल अभी शरद पवार के साथ हैं, वो भी पहले मंत्री बनने की रेस में थे और उनका नाम लिस्ट में था. कई ऐसे नेता हैं जो अभी शरद पवार के मंच पर खड़े होकर हमें कोसते हैं, वो सब पहले बीजेपी के साथ जाने के लिए तैयार रहते थे. छगन भुजबल ने ये रैली बीड़ के येउला इलाके में की थी, जब अजित पवार ने शरद पवार से नाता तोड़ लिया था तब पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने यहां से ही अपनी पहली रैली को संबोधित किया था और फिर से पार्टी को खड़ा करने की बात कही थी.

छगन भुजबल यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने शरद पवार से और भी सवाल किए. उन्होंने कहा कि बारामती जाते ही शरद पवार और सुप्रिया सुले बदल जाते हैं और अजित पवार को अपना नेता बताते हैं, अगर ऐसा है तो अजित पवार को डिप्टी सीएम क्यों नहीं मानते हैं.

चाचा-भतीजे की राजनीति बना रही हलचल

बता दें कि महाराष्ट्र की राजनीति में पिछले कई वक्त से हलचल मच रही है. पहले अजित पवार ने कई समर्थकों, विधायकों के साथ पार्टी को तोड़ा और सरकार में शामिल हो गए. शरद पवार ने पहले इसे बगावत करार दिया था, हालांकि इसके बावजूद वह कई बार अजित पवार से मुलाकात कर चुके हैं. लेकिन हर बार उन्होंने इसे पारिवारिक मुलाकात तक ही बताया.

हाल ही में शरद पवार ने बयान दिया था कि उनकी पार्टी टूटी नहीं है, सभी एनसीपी के नेता ही हैं. सिर्फ इतना हुआ है कि कुछ नेताओं ने अलग रास्ता ले लिया है. एक तरफ शरद पवार और अजित पवार के बीच ये जंग चल रही है तो दूसरी ओर विपक्ष में कन्फ्यूजन पैदा हो रहा है. क्योंकि शरद पवार इंडिया गठबंधन के अहम नेता हैं, जबकि अब अजित पवार एनडीए में शामिल हो गए हैं.

भुजबल ने कहा-शरद पवार ने ही किया मार्गदर्शन

छगन भुजबल ने आगे कहा कि सत्ता में शामिल होने से पहले शरद पवार ने ही हमें इस बारे में मार्गदर्शन दिया था कि हमें बीजेपी से किन मुद्दों पर बात करनी चाहिए और किन मुद्दों पर स्थिति साफ कर लेनी चाहिए।

छगन भुजबल ने सवाल पूछने के अंदाज में कहा क‍ि हमें नहीं पता कि अब वे क्या कह रहे हैं। जो लोग शरद पवार के साथ हैं, वे भाषण देते हैं लेकिन उन्होंने बीजेपी के साथ जाने के लिए हस्ताक्षर किये हैं। एक वरिष्ठ नेता होने के नाते हमने उनसे बात की थी। 2014 के बाद से पिछले पांच-छह महीनों से मैंने किसको कहा है? क्या कहा है? अजित पवार को, प्रफुल्ल पटेल को, जयंत पाटिल को।

अब शरद पवार क्या कह रहे, पता नहीं

शरद पवार ने सबको बस यही कहा कि दिल्ली जाकर उनसे चर्चा करो। इतने मंत्री पद मांगो ओर कहो कि, इतने विधायक चाहिए, इतने सांसद चाहिए। जब उन्होंने ऐसा कहा तो हमने यही यही किया। इसीलिए अब क्या हुआ कि वे ऐसी बातें करते हैं, जैसे उन्होंने कुछ किया ही नहीं। नहीं मालूम कि वे ऐसा क्यों कर रहे हैं?

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।