Auto: Alto से भी सस्ती इलेक्ट्रिक कार, नाम है Nano EV, फुल चार्ज में चलेगी 300KM
Auto - Alto से भी सस्ती इलेक्ट्रिक कार, नाम है Nano EV, फुल चार्ज में चलेगी 300KM
|
Updated on: 01-Oct-2021 04:46 PM IST
चीन की कार मेकर कंपनी वूलिंग होंगगुआंग (Wuling HongGuang) की मिनी इलेक्ट्रिक कार एक सफल प्रोडक्ट रही। साल 2020 में 119,255 यूनिट्स के साथ यह दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक व्हीकल थी। अब कंपनी एक नई इलेक्ट्रिक कार ला रही है, जिसका नाम Nano EV होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह ना सिर्फ सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार होगी बल्कि दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार भी हो सकती है।
ऑल्टो से भी सस्ती CarNewsChina की रिपोर्ट के मुताबिक, Nano EV की कीमत 20 हजार युआन (करीब 2.30 लाख रुपये) से ज्यादा नहीं रहने वाली। इसका मतलब है कि नैनो ईवी की कीमत वास्तव में मारुति ऑल्टो से भी कम हो सकती है। इतना ही नहीं, नैनो ईवी निश्चित तौर पर चीन में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार वूलिंग होंगगुआंग मिनी ईवी (Wuling Hongguang Mini EV) से भी सस्ती होगी।
टाटा नैनो से भी होगी छोटी कंपनी ने इस कार को 2021 तियानजिन इंटरनेशनल ऑटो शो में पेश किया था। अर्बन यूज के हिसाब से बनाई गई इस कार में सिर्फ दो सीट्स दी गई है। कार का टर्निंग रेडिएस 4 मीटर से भी कम है। डायमेंशन की बात करें को नैनो ईवी की लंबाई 2,497mm, चौड़ाई 1,526mm और ऊंचाई 1,616mm है। यानी साइज में यह टाटा नैनो से भी छोटा होगी। टाटा नैनो की लंबाई 3 मीटर से अधिक ज्यादा है। इसमें 1,600mm का व्हीलबेस मिलेगा।
300Km की मिलेगी रेंज कार की टॉप स्पीड 100 kmph है। नैनो ईवी में IP67-सर्टिफाइड 28 kWh लिथियम-आयन बैटरी दी गई है। इस छोटी इलेक्ट्रिक कार को एक बार चार्ज करने पर 305 किमी की रेंज मिलती है। कंपनी के मुताबिक, इसे रेग्युलर 220-वोल्ट सॉकेट के जरिए फुल चार्ज करने में 13.5 घंटे का समय लगता है। वहीं 6.6 kW AC चार्जर के जरिए इसे सिर्फ 4.5 घंटों में चार्ज किया जा सकता है। नैनो ईवी में रिवर्सिंग कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, AC, कीलेस एंट्री सिस्टम, LED हेडलाइट्स और 7 इंच की डिजिटल स्क्रीन मिलती है।
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।