लखनऊ. लखनऊ विश्वविद्यालय और इससे संबद्ध अन्य कॉलेजों में 7 जुलाई से होने वाली परीक्षाओं (Examination) को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी एक आदेश के अनुसार राज्य सरकार की ओर से परीक्षाओं को करवाने के संबंध में अभी विचार किया जा रहा है, ऐसे में विश्वविद्यालय की 7 जुलाई से होने वाली परीक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित किया जाता है. आदेश के अनुसार अब परीक्षाओं की तिथि भविष्य में होने वाले निर्णय के बाद ही घोषित की जाएंगी.