देश: पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित
देश - पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित
लखनऊ. कोरोना को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। समाजवादी पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। बुधवार को उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इसके अलावा उनकी पत्नी साधना की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव है। नेताजी के कोरोना पॉजिटिव आने की जानकारी समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से दी है।फिलहाल उनको डॉक्टरों की एक टीम की निगरानी में रखा गया है। सामाजवादी पार्टी की ओर से भी उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की जा चुकी है। पार्टी के आधिकारी ट्विटर हेंडल पर बताया गया है कि फिलहाल उनमें कोरोना के लक्षण नहीं हैं।