हरियाणा: हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का कोविड-19 टेस्ट आया पॉज़िटिव

हरियाणा - हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का कोविड-19 टेस्ट आया पॉज़िटिव
| Updated on: 08-Jan-2022 07:11 PM IST
हिसार: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने हल्के बुखार की शिकायत के बाद खुद को आइसोलेट कर लिया था। इसके बाद आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शनिवार को उन्होंने ट्वीट कर खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी है।

साथ ही अपने संपर्क में आए लोगों से एहतियात के तौर पर अपना टेस्ट कराने की सलाह दी है। शुक्रवार को दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। शुक्रवार को दुष्यंत चौटाला उनसे मिले थे। जिसके बाद डिप्टी सीएम ने हल्का बुखार होते पर अपना टेस्ट कराया। उपमुख्यमंत्री ने बुखार होने के बाद ही एहतियात के तौर पर हिसार दौरे के अपने कार्यक्रमों को रद्द कर दिया था। 

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के शनिवार को हिसार में कई कार्यक्रम थे। सुबह दस बजे से कार्यकर्ताओं की समस्या सुनीं जानी थी। इसके बाद अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, दोपहर1.45 पर प्रेस कांफ्रेस और तीन बजे एयरपोर्ट पर विकास कार्यों का निरीक्षण करना था।

शनिवार सुबह हल्के बुखार की शिकायत के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आरटीपीसीआर टेस्ट किया। जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। राज्यमंत्री अनूप धानक ने लोगों की समस्याएं सुनी। दोपहर 12 बजे डिप्टी सीएम दिल्ली लौट गए।

10775 हुई कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या

हरियाणा में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 10775 एक्टिव केस हो गई है, इनमें से 7088 होम आइसोलेशन में हैं, जबकि शेष अस्पतालों में दाखिल हैं। एक जनवरी को प्रदेश में कुल 2400 एक्टिव केस थे। मतलब पिछले एक सप्ताह में औसतन रोजाना 1196 नए केसों के हिसाब से 8375 नए केस आ चुके हैं। वहीं, आमिक्रान के अब तक कुल 123 मामले आ चुके हैं। इनमें से 31 एक्टिव हैं और 92 को ठीक होने पर छुट्टी दी जा चुकी है। 

48 हजार से अधिक के लिए नमूने

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग ने रोजाना लिए जाने वाले नमूनों की संख्या बढ़ा दी है। शुक्रवार को 48484 लोगों के सैंपल लिए गए। इससे पहले यह आंकड़ा 40 हजार के करीब चल रहा था। संभावना है कि आगे भी अधिक सैंपल लेने के चलते नए केसों में वृद्धि होगी।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।