ICSE, ISC Results 2020: ICSE में 99.34% तो ISC में 96.84% पास, 10वीं-12वीं दोनों में आगे रहे लड़के

ICSE, ISC Results 2020 - ICSE में 99.34% तो ISC में 96.84% पास, 10वीं-12वीं दोनों में आगे रहे लड़के
| Updated on: 10-Jul-2020 04:20 PM IST

icse 10th ISC 12th Result: सीआईएससीई बोर्ड (CISCE) ने दसवीं यानी आईसीएसई (ICSE) और बारहवीं यानी आईएससी (ISC) का रिजल्ट जारी कर दिया है. बोर्ड ने शुक्रवार को आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम घोषित किए. बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों का ऐलान शुक्रवार दोपहर 3 बजे किया गया. इस साल ICSE में 99.34% तो ISC में 96.84% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. सीआईएससीई ने आईसीएसई (ICSE) और आईएससी (ISC) की 1 जुलाई से 14 जुलाई तक प्रस्तावित लंबित परीक्षाओं को कोरोना वायरस के चलते रद्द कर दिया था.


ICSE के रिजल्ट की खास बातें

- आईसीएसई में इस बार 99.34 फीसदी बच्चे पास हुए.

- इस बार कुल 2 लाख 7 हजार 902 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी.

- इनमें से 54.19 फीसदी लड़के पास हुए.

- लड़कियों का पास प्रतिशत 45.81 रहा.


ISC रिजल्ट में खास

- आईएससी का रिजल्ट 96.84 फीसदी रहा.

- आईएससी में इस बार 88 हजार 409 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया.

- इस बार लड़कों का पास प्रतिशत 53.65 फीसदी रहा.

- इस बार 46.35 प्रतिशत लड़कियां पास हुईं.


लड़कियों से काफी आगे रहे लड़के

सीआईएससीई बोर्ड की दसवीं और बारहवीं दोनों परीक्षाओं के नतीजों में लड़कों ने दबदबा स्थापित किया. इस बार ICSE यानी दसवीं के रिजल्ट में जहां 45.81 प्रतिशत लड़कियां ही पास हो सकीं, वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 54.19 फीसदी रहा. इसी तरह ISC यानी बारहवीं के परिणाम में भी जहां 53.65 फीसदी लड़कों ने बाजी मारी, वहीं उनकी तुलना में 46.35 प्रतिशत लड़कियां ही पास हो सकीं.


इस साल मेरिट लिस्ट नहीं

पीटीआई के अनुसार, सीआईएससीई बोर्ड इस बार मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा. बोर्ड ने कोरोना वायरस की वजह से उपजे असाधारण हालात के चलते ये फैसला किया है.  इन परीक्षाओं में हिस्सा लेने वाले स्टूडेंट्स cisce.org और Results.cisce.org पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. इस बार बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में ढाई लाख से भी ज्यादा छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था.


इस आधार पर जारी किया गया रिजल्ट

1. स्टूडेंट के बोर्ड एग्जाम के सर्वश्रेष्ठ तीन पेपरों का औसत निकालकर रद्द किए गए लंबित पेपरों में नंबर दिए.

2. दसवीं क्लास के लिए : जो लंबित पेपर रद्द किए गए हैं, उनके इंटरनल असेसमेंट, प्रोजेक्ट और प्रैक्टिकल के आधार पर.

3. आईसीएसई (10th) के लिए पर्सेंटेज सब्जेक्ट इंटरनल असेसमेंट और आईएससी (12th) के लिए पर्सेंटेज सब्जेक्ट प्रोजेक्ट व प्रैक्टिकल को आधार माना गया है.


घर बैठे ऐसे मिलेगी मार्कशीट

सीआईएससीई बोर्ड के स्टूडेंट्स के पास अब घर बैठे अपनी मार्कशीट हासिल करने का मौका है. इसके लिए उन्हें डिजी लॉकर (DigiLocker) डाउनलोड करना होगा. डिजी लॉकर के जरिए स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं. यह डिजिटली साइन किए हुए डॉक्युमेंट्स रिजल्ट जारी होने के 48 घंटे में उपलब्ध हो जाएंगे. इसी तरह से 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों को उनका माइग्रेशन सर्टिफिकेट भी डिजिलॉकर के जरिए मिल जाएगा.


ये था पिछले साल का हाल

साल 2019 के रिजल्ट की बात करें तो आईसीएसई में पिछले साल 98.54 प्रतिशत छात्र पास हुए थे, वहीं आईएसी बोर्ड में 96.52 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल घोषित हुए. ICSE बोर्ड में 2019 में 104,966 लड़के पास हुए वहीं ISC बोर्ड में 2019 में 44,597 लड़के पास हुए थे.


वेबसाइट पर ऐसे करें चेक

1. सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

2. आईसीएसई या आईएससी के रिजल्ट के विकल्प पर क्लिक करें.

3. अपना यूआईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा भरें.

4. सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा.

5. भविष्य के लिए रिजल्ट अपने पास सेव कर लें और इसका प्रिंट भी ले लें.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।