Akhilesh Yadav News: 'बात सीट की नहीं...', हरियाणा चुनाव पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान

Akhilesh Yadav News - 'बात सीट की नहीं...', हरियाणा चुनाव पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान
| Updated on: 06-Sep-2024 07:40 PM IST
Akhilesh Yadav News: हरियाणा विधानसभा चुनाव के सन्दर्भ में समाजवादी पार्टी (सपा) ने महत्वपूर्ण रणनीतिक फैसला लिया है। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने घोषणा की है कि उनकी पार्टी चुनावी मैदान में सीधे उतरने की बजाय इंडिया गठबंधन का समर्थन करेगी। अखिलेश ने कहा कि सीटों की संख्या से ज्यादा महत्वपूर्ण है चुनाव जीतना और इसलिए सपा अपने दावों का त्याग कर रही है। यह ऐलान उस समय किया गया है जब कांग्रेस पार्टी सीट शेयरिंग को लेकर अन्य सहयोगी दलों से बातचीत कर रही है।

सपा पहले हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से कम से कम 10 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बना रही थी और इसके लिए कांग्रेस से संपर्क भी किया था। अखिलेश यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन की एकजुटता हरियाणा में भाजपा की विभाजनकारी राजनीति को हराने में सक्षम है। उन्होंने यह भी बताया कि सपा का लक्ष्य केवल सीटें जीतना नहीं है, बल्कि हरियाणा की जनता को भाजपा की नकारात्मक राजनीति से मुक्ति दिलाना है।

इस बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपिंदर हुड्डा ने पिछले हफ्ते सपा को सीट देने से इनकार किया था, लेकिन कांग्रेस हाईकमान ने सहयोगी दलों को साथ लेने की दिशा में आदेश जारी किए हैं। सपा की इस पहल से गठबंधन की एकजुटता को बल मिलेगा और हरियाणा में भाजपा को चुनौती देने में सहयोग मिलेगा। कांग्रेस जल्द ही सपा और अन्य दलों के साथ सीट शेयरिंग की आधिकारिक घोषणा करेगी।

10 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में थी सपा

हरियाणा विधानसभा की 90 में से कम से कम 10 सीटों पर सपा चुनाव लड़ने की तैयारी में थी. पार्टी ने इसके लिए कांग्रेस से भी संपर्क साधा था. 2024 के लोकसभा चुनाव में यूपी की 37 सीटों पर जीत के बाद से ही सपा अन्य राज्यों में पांव पसारने में जुटी है.

अन्य राज्यों में विस्तार के जरिए समाजवादी पार्टी की नजर राष्ट्रीय दर्जा हासिल करने पर है.

अखिलेश बोले- सीट नहीं जीत ज्यादा जरूरी

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पोस्ट कर लिखा है कि हरियाणा चुनाव में इंडिया गठबंधन की एकजुटता नया इतिहास लिखने में सक्षम है. हमने कई बार कहा है और एक बार फिर दोहरा रहे हैं और आगे भी दोहराएंगे कि बात सीट की नहीं जीत की है.

अखिलेश ने आगे कहा हरियाणा के विकास व सौहार्द की विरोधी भाजपा की नकारात्मक, साम्प्रदायिक, विभाजनकारी राजनीति को हराने में इंडिया गठबंधन की जो भी पार्टी सक्षम होगी, हम उसके साथ अपने संगठन और समर्थकों की शक्ति को जोड़ देंगे.

सपा सुप्रीमो के मुताबिक हरियाणा चुनाव में बात दो-चार सीटों पर प्रत्याशी उतारने की नहीं है. बात तो जनता के दुख-दर्द को समझते हुए उनको भाजपा की जोड़-तोड़ की भ्रष्टाचारी सियासत से मुक्ति दिलाने की है. साथ ही हरियाणा के सच्चे विकास और जनता के कल्याण की है. पिछले 10 सालों में भाजपा ने हरियाणा के विकास को बीसों साल पीछे ढकेल दिया है.

विपक्षी दलों के लिए यह त्याग का वक्त है

अखिलेश यादव ने सहयोगी पार्टियों को नसीहत देते हुए कहा कि ये समय अपनी राजनीतिक संभावना तलाशने का नहीं है बल्कि त्याग और बलिदान का है. जनहित के परमार्थ मार्ग पर स्वार्थ के लिए कोई जगह नहीं होती. कुटिल और स्वार्थी लोग कभी भी इतिहास में अपना नाम दर्ज नहीं करा सकते हैं.

उन्होंने आगे कहा ऐसे लोगों की राजनीति को हराने के लिए ये क्षण, अपने से ऊपर उठने का ऐतिहासिक अवसर है. हम हरियाणा के हित के लिए बड़े दिल से, हर त्याग-परित्याग के लिए तैयार हैं.

हुड्डा ने कहा था- अखिलेश को सीट नहीं देंगे

पिछले हफ्ते कांग्रेस के कद्दावर नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर हुड्डा ने कहा था कि सपा इंडिया गठबंधन में शामिल नहीं है, इसलिए उसे सीट देने की कोई बात ही नहीं है. हालांकि, कांग्रेस हाईकमान ने राज्य इकाई को सहयोगी दलों को साथ लेने का आदेश दिया, जिसके बाद पार्टी सपा और आप जैसे दलों से सीट शेयरिंग पर बात शुरू की.

कहा जा रहा है कि हरियाणा में समाजवादी पार्टी को गठबंधन के तहत 1-2 सीट लड़ने को मिल सकती है. जल्द ही कांग्रेस की तरफ से इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।