Auto: भारत में लॉन्च हुई सबसे पावरफुल और तेज रफ्तार वाली Defender SUV, जानें कीमत

Auto - भारत में लॉन्च हुई सबसे पावरफुल और तेज रफ्तार वाली Defender SUV, जानें कीमत
| Updated on: 28-Aug-2021 12:22 PM IST
भारत में हाल ही में नई Defender (डिफेंडर) एसयूवी के 90 और 110 दोनों वेरिएंट्स लॉन्च करने के बाद अब लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी Jaguar Land Rover (जगुआर लैंड रोवर) ने देश में अपने लाइनअप की सबसे तेज रफ्तार और पावरफुल Defender एसयूवी को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 1.82 करोड़ रुपये रखी है।


जगुआर लैंड रोवर ने V8 इंजन से लैस डिफेंडर एसयूवी को हाल ही में अपनी वेबसाइट पर आधिकारिक तौर पर लिस्ट किया है। V8 इंजन के साथ डिफेंडर एसयूवी को दो वेरिएंट्स - Standard और Carpathian एडिशन में लॉन्च किया गया है।


यह वही मॉडल है जिसे कार निर्माता ने इस साल फरवरी में वैश्विक बाजारों में पेश किया था। नई डिफेंडर का V8 वर्जन ब्रांड के नए एडवेंचर्र की रेंच का सबसे टॉप मॉडल है और यह 90 (3-डोर) और 110 (5-डोर) दोनों वर्जन में उपलब्ध है।

इंजन, पावर और स्पीड
इसमें एक सुपरचार्ज्ड 5.0-लीटर V8 इंजन दिया गया है, जो जगुआर लैंड रोवर ग्रुप का सबसे पावरफुल इंजन है। यह इंजन 525 hp का पावर और 625 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ इस ऑल-व्हील ड्राइव एसयूवी में 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। स्पीड की बात करें तो डिफेंडर 90 सिर्फ 5.2 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 240 किमी प्रति घंटे है।

इससे पहले जैगुआर लैंड रोवर ने डिफेंडर 90 को तीन पावरट्रेन विकल्पों में लॉन्च किया था। इनमें एक 2.0-लीटर पेट्रोल (296 hp का पावर के साथ 400 Nm का टॉर्क), एक 3.0-लीटर पेट्रोल (394 hp का पावर और 550 Nm का टार्क), और एक 3.0-लीटर डीजल इंजन (296 hp का पावर और 650 एनएम का टॉर्क) शामिल है।  

डिजाइन और फीचर्स
डिफेंडर अपने डिजाइन में बाकी मॉडलों से अलग है। इसके कार्पेथियन वर्जन को कार्पेथियन ग्रे नामक एक स्पेशल बॉडी कलर विकल्प दिया गया है। जो एक काले हुड, छत और टेलगेट से लैस है। इसमें सामने के दरवाजे के नीचे V8 लोगो, 4 टेलपाइप और 22-इंच के अलॉय व्हील्स और 15-इंच के डिस्क और ब्लू कॉलिपर्स भी मिलते हैं। डिफेंडर V8 में ट्विन टेलपाइप, एबोनी विंडसर ब्लैक लेदर अपहोल्स्ट्री और अलकेन्टारा-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील भी मिलते हैं। इसमें केबिन के भीतर एक नया कर्व्ड सेंटर 11.4-इंच टचस्क्रीन सिस्टम भी मिलता है।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।