Kawasaki ने हाल ही में अपनी दो नई मोटरसाइकिल्स के भारत में जल्द प्रवेश को लेकर जानकारी दी है। कंपनी की यह बाइक कौन सी होंगी फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है यह कंपनी की देश में सबसे पॉपुलर मोटरसाइकिल Ninja 300 का BS6 कंप्लाइंट इंजन वाली बाइक होगी, जिसे जापानी वाहन निर्माता कुछ डिजाइन बदलाव और नए बीएस 6 मानकों को पूरा करते हुए पेश कर सकते हैं। हालांकि इस बारे में अभी कंपनी की तरफ से किसी तरह की कोई कंफर्मेशन नहीं दी गई है कि आने वाली बाइक्स कौन सी होंगी।
दरअसल, बीते शनिवार को कंपनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक टीज़र फोटो डाला था। इस फोटो में दो बाइक्स एक साथ खड़ी नज़र आ रही हैं। जो ग्रीन कलर के कवर से ढकी हुई हैं। 'इस फोटो के साथ कंपनी की तरफ से लिखा गया है। हम आपको 2021 सेलिब्रेट करने का एक अच्छा अवसर प्रदान कर रहे हैं। 'इसके अलावा लिखा है अपनी पसंदीदा Kawasaki बाइक को पहचानिये और हमारे साथ जुड़े रहिये। कंपनी के पोस्ट के बाद कयासों का दौर शुरू हो गया है अधिकतर लोगों का मानना है कि इनमें से एक बाइक Ninja 300 BS6 है जिसे नए कलर ऑप्शन और कुछ छोटे-बड़े बदलावाों के साथ पेश किया जाएगा। वहीं दूसरी बाइक को लेकर कुछ भी कह पाना फिलहाल मुश्किल है।
निन्जा 300 इंजन: अगर यह आने वाली बाइक Ninja 2021 ही तो इस बाइक में आपको पहले की तरह ही 296cc का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन मोटर इंजन देखने को मिल सकता है। जो कि 38.4 बीएचपी और 27 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा।
रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाली Ninja 2021 में भी 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स देखने को मिलेगा। कंपनी ने उसके साथ कोई छेड़-छाड़ नहीं की है। हालांकि बाइक में नई Bluetooth-कनेक्टेड टेक्नोलॉजी को जोड़ा जाएगा जो इसकी कावासाकी ‘RIDEOLOGY’ एप्लीकेशन से लिंक होती है।
बता दें मौजूदा वक्त में कावासाकी भारत में अपनी 8 मोटरसाइकिल्स बेचती है। जिनमें W800, Versys 1000, Z650, Versys 650, Vulcan S, Ninja 1000, Ninja 650, और Z900 बाइक्स शुमार हैं। कंपनी की यह सभी बाइक्स आप किसी भी ऑफिशियल डीलर पर जाकर बुक करवा सकते हैं। फिलहाल तो सभी को कावासाकी इंडिया की तरफ से दिखाए गए नई बाइक्स के टीज़र के बाद इन पर से पर्दा उठने का इंतज़ार है।
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।