Auto: Mahindra Marazzo BS6 भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत
Auto - Mahindra Marazzo BS6 भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत
|
Updated on: 26-Aug-2020 11:27 AM IST
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने BS6 इंजन के साथ नई मराजो (Marazzo) MPV लॉन्च कर दी है। BS6 इंजन वाली महिंद्रा मराजो 3 वेरियंट्स में आई है। इसका एंट्री लेवल वेरियंट M2 है, जबकि मिड-स्पेसिफिकेशन वाला वेरियंट M4+ है। वहीं, अब इसका टॉप वेरियंट M6+ है। बीएस 6 अपग्रेड के साथ महिंद्रा ने मराजो के टॉप M8 वेरियंट को बंद कर दिया है। नई महिंद्रा मराजो, मैरनर मरून, आइसबर्ग वाइट, शिमरिंग सिल्वर, ओसनिक ब्लैक और एक्वा मरीन इन 5 एक्सटीरियर कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।
इतनी है नई मराजो के अलग-अलग वेरियंट की कीमत
अगर कीमत की बात करें तो BS6 इंजन वाली नई मराजो की शुरुआती कीमत 11.25 लाख रुपये है। यह कीमत महिंद्रा मराजो के M2 वेरियंट की है। वहीं, इसके M4+ वेरियंट की कीमत 12.37 लाख रुपये है। जबकि इसके M6+ टॉप वेरियंट की कीमत 13.51 लाख रुपये है। ये सारे दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइसेज हैं। महिंद्रा मराजो के M2 और M4+ वेरियंट में 215/65 सेक्शन टायर्स के साथ 16 इंच वील्स शॉड दिए गए हैं। जबकि टॉप M6+ वेरियंट में 215/60 सेक्शन टायर्स में 17 इंच वील्स रैप्ड दिए गए हैं।
कुछ ऐसे हैं महिंद्रा मराजो के स्पेसिफिकेशंस
BS6 इंजन के साथ आई नई मराजो में 1.5 लीटर, 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 3,500rpm पर 121 bhp का पावर और 1,750-2,500rpm पर 300 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। नई महिंद्रा मराजो 4,585mm लंबी, 1,866mm चौड़ी और 1,774mm ऊंची है। इसका वीलबेस 2,760mm है। महिंद्रा की इस मल्टी पर्पज वीकल में ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट्स के लिए लंबर सपॉर्ट, ड्राइवर सीट के लिए हाइट एडजस्टबल, ऑटोमैटिक AC, फॉलो-मी होम हेडलैंप्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। मराजो में GPS नैविगेशन के साथ 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और रियर पार्किंग कैमरा दिया गया है। पेट्रोल वेरियंट पर भी चल रहा है काम
इसके अलावा, महिंद्रा अपनी Marazzo MPV के पेट्रोल वेरियंट पर भी काम कर रही है। इसे आने वाले महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। यह मॉडल 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आ सकता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ऑप्शन मिल सकता है।
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।