कन्नौज: मियां-बीवी बच्चों समेत 7 लोग एक बाइक पर हुए सवार, अब पुलिस पड़ी पीछे

कन्नौज - मियां-बीवी बच्चों समेत 7 लोग एक बाइक पर हुए सवार, अब पुलिस पड़ी पीछे
| Updated on: 28-Jun-2020 01:52 PM IST

कन्नौज । कोरोना वायरस को लेकर लागू लॉकडाउन में आने-जाने के साधन कम हुए तो कई लोग पैदल ही अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए । लेकिन इन्हीं में से कुछ लोगों ने अनोखा रास्ता भी अख्तियार किया । यूपी के कन्नौज (Kannauj) जिले में भी बीते दिनों ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है । कन्नौज जिले में रविवार को वायरल हो रहे एक वीडियो में एक युवक अपनी बाइक पर सात लोगों को बैठाकर ले जाते दिख रहा है । बताया जा रहा है कि वीडियो छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र का है । हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि Zoom News नहीं करता है । मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है । फिलहाल बाइक सवार की पहचान नहीं हो पाई है ।


बता दें कि कोरोना महामारी के बीच लॉकडाउन के दौरान कई प्रवासी मजदूरों के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए थे । लेकिन यह वीडियो कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है । मीडिया रिपोर्ट्स के मुतबिक किसी राहगीर ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया । वीडियो में एक मोटरसाइकिल पर 7 लोग सवारी करते हुए नजर आ रहे हैं । हैरानी की बात ये है कि बाइक पर कम जगह के बावजूद सभी सातों लोग आराम से सवारी करते हुए दिख रहे हैं ।


इधर, कन्नौज पुलिस का कहना है कि यातायात नियमों को ताक पर रखकर यह शख्स अपने परिवार को लेकर कहीं जा रहा है । बाइक पर चार बच्चे, दो महिलाएं सहित युवक मोटरसाइकिल पर जोखिम भरा सफर तय कर रहा है । फिलहाल कन्नौज की छिबरामऊ कोतवाली पुलिस इस वायरल वीडियो की जांच पड़ताल कर रही है । पुलिस का कहना है कि पुलिस-प्रशासन के वरीय अधिकारी से लेकर खुद सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ तक ने प्रवासी मजदूरों को जोखिम भरा सफर ना करने की हिदायत दी थी । इसके बावजूद इस शख्स ने यह जोखिम मोल लिया है । पुलिस उसका पता लगा रही है ।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।