हरियाणा: एक कार पर बदमाशों ने बरसा दीं ताबड़तोड़ गोलियां, दो की मौत

हरियाणा - एक कार पर बदमाशों ने बरसा दीं ताबड़तोड़ गोलियां, दो की मौत
| Updated on: 25-Mar-2021 05:47 PM IST
अंबाला। गैंगवॉर से आज अंबाला दहल उठा। दिनदिहाड़े अंबाला की सड़कों पर गुंडागर्दी उस वक्त देखने को मिली, जब शहर के बीचों बीच एक कार पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। इस गोलीबारी में कार सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। अंबाला में दिनदिहाड़े हुए इस गोलीकांड में जिस जगह बदमाशों ने 20 से 25 राउंड फायर किए, उस जगह से महज 10 मीटर की दूरी पर ही पुलिस तैनात थी। फिलहाल दिनदिहाड़े हुई इस वारदात के बाद अंबाला पुलिस पूरी तरह हरकत में आ गई है और आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस इस गोलीकांड को लॉरेंस बिश्नोई गैंग और भुप्पी राणा गैंग से जोड़ कर देख रही है, जिसमें भुप्पी राणा गैंग के 2 लोगों की गोलियां लगने से मौत हो गई है।

अंबाला में आज लगभग 12 साल बाद हुई गैंगवार की वारदात ने अंबाला शहर में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। अंबाला शहर के कालका चौक पर जहां पुलिस का 24 घंटे कड़ा पहरा रहता है, वहां दिनदिहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। मारे गए दोनों लोगों की पहचान राहुल और प्रदीप उर्फ पंजा के रूप में हुई है। इस वारदात में दो लोग घायल हो गए। बता दें कि अंबाला शहर के व्यस्ततम कालका चौक पर बदमाशों ने एक कार को घेरकर उस पर 20 से 25 राउंड फायरिंग की। गोलीकांड से चंद कदम की दूरी पर तैनात प्रत्यक्षदर्शी पुलिसकर्मी की मानें, तो दो लोगों ने कार सवार युवकों पर गोलीबारी की और पंजाब की तरफ फरार हो गए। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी ने बताया कि फायरिंग करने वाले बदमाश HR074314 नंबर की गाड़ी में आए थे।बदमाशों ने जिस गाड़ी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, उस गाड़ी में सवार एक युवक की मानें तो वे चंडीगढ़ से अंबाला कोर्ट में पेशी पर आए थे और कालका चौक पर घेरकर उन पर फायरिंग कर दी गई। युवक ने बताया कि बदमाश सफेद रंग की गाड़ी में आए थे।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। अंबाला रेंज IG वाई पूर्ण कुमार भी मौके पर पहुंचे। DSP हेड क्वार्टर ने बताया कि शुरुआती जांच में यह वारदात गैंगवॉर लग रही है। जिसमें लॉरेंस बिश्नोई और भुप्पी राणा गैंग का नाम सामने आ रहा है। पुलिस अधिकारीयों के मुताबिक, इस गैंगवॉर में भुप्पी राणा गैंग के दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं घायल युवकों ने जो कोर्ट में पेशी की बात कही, ऐसी किसी बात की जानकारी फिलहाल पुलिस को नहीं मिल पाई। वहीं IG वाई पूर्ण कुमार ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।