Auto: पहले से ज्यादा धांसू लुक और फीचर्स के साथ आ गई नई Mahindra Thar

Auto - पहले से ज्यादा धांसू लुक और फीचर्स के साथ आ गई नई Mahindra Thar
| Updated on: 15-Aug-2020 06:26 PM IST
महिंद्रा (MAHINDRA) ने भारत में 2020 थार (THAR) को पेश कर दिया है, कंपनी ने नई जनरेशन थार को कई बदलावों के साथ पेश किया है, जिमसें बेहतर डिज़ाइन, अतिरिक्त फीचर्स तथा अपडेटेड इंजन शामिल है।


नई महिंद्रा थार की बुकिंग 2 अक्टूबर 2020 से शुरू की जाएगी तथा इसे उसी दिन लॉन्च किया जाना है। कंपनी इसे दो इंजन व दो ट्रिम के विकल्प में उपलब्ध कराने वाली है। इसमें मैन्युअल व ऑटोमेटिक दोनों का विकल्प दिया गया है।


2020 महिंद्रा थार के डिज़ाइन की बात करें तो इसे पुराने मॉडल जैसा ही रखा गया है, इसमें सात स्लैट ग्रिल देखनें को मिलते हैं। सामने हिस्से में एलईडी हेडलाइट, एलईडी डीआरएल, पीछे हिस्से में एलईडी टेललाइट दिया गया है।


नई थार को दो ट्रिम एएक्स व एलएक्स में लाया जाएगा। इसके एएक्स को पेट्रोल व डीजल में सिर्फ मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ लाया जाएगा। एलएक्स सीरीज की पेट्रोल इंजन व ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ व डीजल को मैन्युअल व ऑटोमेटिक के साथ लाया जाएगा।


वहीं 2020 महिंद्रा थार को आत्मनिर्भर भारत के तहत पूरी तह से भारत मे डिज़ाइन व तैयार किया गया है। इसे नए पेट्रोल व अपग्रेडेड डीजल इंजन के साथ लाया गया है, जिसमें 2.0 लीटर पेट्रोल व 2.2 लीटर डीजल इंजन शामिल हैं।


इसका नया 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन 150 बीएचपी का पॉवर तथा 320 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। वहीं इसका 2.2 लीटर डीजल इंजन 130 बीएचपी का पॉवर व 350 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें नया 6 स्पीड मैन्युअल व टार्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।


इस ऑफ-रोड एसयूवी में 226 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है तथा इसकी वाटर वेडिंग क्षमता 650 मिमी दिया गया है। इसमें ऑफ रोडिंग के लिए तीसरा जनरेशन चेसिस लगाया गया है। यह 6 सीटर के विकल्प में उपलब्ध है।


2020 थार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें नया रूफ पर लगाया गया स्पीकर, नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो ऑन-रोड व ऑफ-रोड की रियल टाइम स्थिति को दिखाता है। इसके साथ ही फिक्स्ड सॉफ्ट टॉप, डुअल एयरबैग, एबीएस व रियर पार्किंग असिस्ट स्टैंडर्ड रूप से दिया गया है।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।