कोरोना अलर्ट: अब पेरिस के पानी में मिला कोरोना वायरस, 27 में से चार सैंपल पॉजिटिव

कोरोना अलर्ट - अब पेरिस के पानी में मिला कोरोना वायरस, 27 में से चार सैंपल पॉजिटिव
| Updated on: 20-Apr-2020 01:06 PM IST
पेरिस। दुनियाभर के वैज्ञानिक कोरोना वायरस (Coronavirus) के बारे में जितनी जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश कर रहे हैं, उसके उतने ही डरावने परिणाम देखने को मिल रहे हैं। इस बीच फ्रांस (France) की राजधानी पेरिस (Paris) के पानी में कोरोना वायरस का पता चला है। हालांकि राहत की बात यह थी कि यह पानी पीने योग्य नहीं था। वैज्ञानिकों के मुताबिक कोरोना के बेहद बारीक निशान (Minuscule traces) पानी में देखने को मिले हैं। हालांकि वैज्ञानिकों ने ये भी साफ कर दिया है कि इससे पीने के पानी में किसी तरह का कोई खतरा नहीं है।

सेलिया ब्‍लाउल ने न्‍यूज एजेंसी एएफपी को बताया कि पेरिस वॉटर अथारिटी की लैब ने राजधानी पेरिस के आसपास के एकत्र किए गए 27 सैंपल में से चार में वायरस का पता लगाया है। इसके बाद ऐहतियात के तौर पर इसे बंद कर दिया गया है। मुख्य पर्यावरण अधिकारी ब्लाउल ने बताया कि शहर में पेयजल की सप्लाई पूरी तरह से अलग नेटवर्क से की जाती है, इसलिए पीने के पानी में किसी तरह का कोई खतरा नहीं है।

वैज्ञानिकों ने बताया कि जिन पानी का सैंपल लिया गया है। वह पीने के लिए उपयोग में नहीं लाए जाते हैं। ये पानी सीन नदी और नहर से लिया गया है। इस पानी का उपयोग शहर की सड़कों को साफ करने के लिए और पार्क और बगीचों में पानी डालने के लिए किया जाता है। कोरोना वायरस का पता लगने के बाद अब इस पानी की सप्लाई को पूरी तरह से रोक दिया गया है। ब्‍लाउल ने बताया पानी के खतरे के बारे में रीजनल हेल्‍थ एजेंसी को बता दिया गया है।


Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।