देश: अब सिर्फ 31 अक्टूबर तक वैध होंगे वाहनों के दस्तावेज, चेक करें डिटेल्स

देश - अब सिर्फ 31 अक्टूबर तक वैध होंगे वाहनों के दस्तावेज, चेक करें डिटेल्स
| Updated on: 03-Oct-2021 09:26 AM IST
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने कोरोना महामारी के चलते ड्राइविंग लाइसेंस, पंजीकरण प्रमाणपत्र (RC) और परमिट जैसे वाहनों से जुड़े जरूरी दस्तावेजों की वैधता 31 अक्टूबर 2021 तक के लिए वैध कर दी है. MORTH के अनुसार ये वैधता केवल उनही वाहनों पर लागू होगी. जिनके दस्तावेज 21 फरवरी 2020 के बाद एक्सपायर हुए हैं. वहीं इस संबध में MORTH ने सभी राज्य सरकार और RTO ऑफिस को इस बारे में सूचित कर दिया है. आइए जानते है MORTH के इस फैसले से आप पर कितना असर पड़ेगा.

दिल्ली में मिलेगी 30 नवंबर तक राहत – कोरोना महामारी के चलते ही केजरीवाल सरकार ने राज्य में वाहनों के दस्तावेज की वैधता की आखिरी तारीख 30 नवंबर कर दी है. जबकि पूरे देश में MORTH ने वाहनों के दस्तावेज की वैधता की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2021 है. केजरीवाल सरकार ने ये फैसला दिल्ली वासियों की सहूलियत को ध्यान में रखकर लिया है.

पहले भी कई बार बढ़ी है डेड लाइन – इससे पहले भी कई बार डेडलाइन बढ़ाया जा चुका है. इससे पहले 30 मार्च 2020 को वैधता बढ़ाया गया था. उसके बाद फिर से जून 2020 में डेडलाइन बढ़ाई गई. फिर 24 अगस्त को डेडलाइन बढ़ाई गई और दिसंबर 2020 और मार्च 2021, जून 2021 और अब 30 सितंबर को इससी डेडलाइन बढ़ाकर नई तारीख का ऐलान कर दिया गया है.

जहां केंद्र सरकार ने वाहन दस्तावेजो के रिन्यूअल की तारीख को 31 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया है. वहीं दिल्ली सरकार ने इसकी डेडलाइन को 30 नंवबर तक के लिए बढ़ा दी है. ऐसे में ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और परमिट के रिन्यू कराने के लिए आपके पास काफी समय है.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।