आरटीओ: अब घर बैठे ऑनलाइन पाएं ड्राइविंग लाइसेंस, ऑनलाइन हुईं ये जरूरी सेवाएं
आरटीओ - अब घर बैठे ऑनलाइन पाएं ड्राइविंग लाइसेंस, ऑनलाइन हुईं ये जरूरी सेवाएं
|
Updated on: 05-Mar-2021 12:17 PM IST
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की तरफ से ड्राइविंग लाइसेंस और सर्टीफिकेट ऑफ़ रजिस्ट्रेशन सर्विसेज को पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया गया है जिससे लोगों को आरटीओ के चक्कर ना काटने पड़ें। आपको बता दें आधार ऑथेंटिकेशन के जरिए अब ऑनलाइन माध्यम से इन सुविधाओं का लाभ लिया जा सकता है। ये सर्विस अब पूरी तरह से कॉन्टैक्टलेस हो गई है जिसमें आपका काफी समय बचेगा साथ ही साथ कोरोना संक्रमण से भी बचने में मदद मिलेगी। आपको बता दें कि इस फैसले से नागरिकों को काफी फायदा मिलेगा। दरअसल ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होने से अब सारे काम अब पूरी तरह से कॉन्टैक्टलेस होंगे। दरअसल ड्राइविंग लाइसेंस और सार्टिफिकेट ऑफ़ रजिस्ट्रेशन के लिए हर रोज हजारों की संख्या में लोग आरटीओ आते हैं। कई बार तो भीड़ इतनी ज्यादा हो जाती है कि लोगों को घंटो तक इंतजार करना पड़ता है। इतना ही नहीं भीड़ इकठ्ठा हो जाने की वजह से कोरोना संक्रमण का भी खतरा बना रहता है। ऐसे में अब लोग घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से इन सर्विसेज का लाभ ले पाएंगे। आपको बता दें कि RTO से जुड़ी 18 सेवाओं को अब ऑनलाइन कर दिया गया है जिससे आरटीओ में आने वाले लोगों की संख्या कम से कम रखी जा सके।
इन सेवाओं में अब रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट का पता बदलवाने के लिए आवेदन, मान्यता प्राप्त ड्राइवर ट्रेनिंग सेंटर से ड्राइवर ट्रेनिंग के लिए रजिस्ट्रेशन का आवेदन, राजनयिक अधिकारी के मोटर वाहन के पंजीकरण के लिए आवेदन, राजनयिक अधिकारी के मोटर वाहन के नए पंजीकरण चिह्न के असाइनमेंट के लिए आवेदन, किराया-खरीद समझौते का अनुबंध या किराया-खरीद समापन समझौता, डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के लिए NOC प्देराप्नेत करने का आवेदन, वाहन के रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर के लिए आवेदन, मोटर वाहन के मालिकाना हक के ट्रांसफर का आवेदन जैसी सेवाएं शामिल हैं जिनका फायदा अब घर बैठे लिया जा सकता है।
ख़ास बात ये है कि आपको ऑनलाइन माध्यम से शुरू की गई इन सुविधाओं का लाभ लेने के लिए कई तरह के डॉक्यूमेंट सबमिट करने की जरूरत नहं पड़ेगी। आपको बस parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपने आधार नंबर डालकर वेरिफिकेशन करवाना पड़ेगा। एक बार आधार वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आप इन 18 सेवाओं का लाभ ले पाएंगे जिनके लिए अभी तक आपको आरटीओ के चक्कर काटने पड़ते थे लेकिन अब ये काम अब अपने स्मार्टफोन या फिर लैपटॉप पर इंटरनेट की मदद से कर सकते हैं।
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।