मुंबई: पीएम मोदी ने 'मेक इन इंडिया' के तहत बने मुंबई मेट्रो के पहले कोच का किया उद्घाटन

मुंबई - पीएम मोदी ने 'मेक इन इंडिया' के तहत बने मुंबई मेट्रो के पहले कोच का किया उद्घाटन
| Updated on: 07-Sep-2019 03:47 PM IST
प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी (Narendra modi) शनिवार को मुंबई के दौरे पर हैं. उन्‍होंने इस दौरान मुंबई मेट्रो की नई लाइन का उद्घाटन किया. उनके साथ राज्‍यपाल भगत कोश्‍यारी और मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीज भी रहे. PM मोदी ने इस दौरान देश में बने मेट्रो कोच और नए मेट्रो प्रोजेक्‍ट का भी उद्धाटन किया. यह स्‍वदेशी मेट्रो कोच मेक इन इंडिया के तहत बनाया गया है.

19 हजार करोड़ की परियोजनाओं की आधारशिला रखी

प्रधानमंत्री की ओर से मेट्रो की जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी है उनकी लागत लगभग 19 हजार करोड़ रुपये है. इस मौके पर उन्होंने मेक इन इंडिया के तहत बने जिस मेट्रो के कोच का उद्घाटन किया उसे भारत अर्थ मूवर्स ने बनाया है.

बननी हैं मेट्रो की ये लाइनें

पीएम मोदी जिन तीन मेट्रो कॉरिडोर की आधारशिला रखी उनमें 9.2-किलोमीटर लंबाई वाले गैमुख-शिवाजी चौक (मीरा रोड) मेट्रो-10 कॉरिडोर, 12.8 किलोमीटर वाला वडाला-सीएसटी मेट्रो -11 कॉरिडोर और 20.7 किलोमीटर कल्याण-तलोजा मेट्रो -12 कॉरिडोर शामिल हैं.

मेट्रो भवन का हुआ भूमि पूजन

प्रधानमंत्री ने इस मौके पर मेट्रो भवन के लिए भूमि पूजन किया. इसके पहले उन्होंने विले पार्ले में लोकमान्य सेवा संघ तिलक मंदिर में जा कर गणपति वंदना भी की. इस मौके पर PM मुंबई मेट्रो के लिए ब्रांड विजन दस्तावेज भी जारी करेंगे. यहां से वो औरंगाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे.

23 मंजिला होगा मेट्रो भवन

प्रधानमंत्री ने जिस मेट्रो भवन की आधारशिला रखी है वह 32 मंजिला इमारत होगी. मेट्रो भवन मुंबई और इसके आसपास प्रस्तावित 14 मेट्रो लाइनों के लिए एकीकृत संचालन और नियंत्रण केंद्र होगा जिसे आरे कॉलोनी में 20,387 वर्ग मीटर भूखंड पर बनाया जाएगा. मेट्रो भवन के बन कर 36 महीनों में पूरा होने की उम्मीद है जबकि तीन मेट्रो लाइनों का काम 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।