नेपाल: तारा एयर का विमान क्रैश, 4 भारतीयों सहित 22 लोग थे सवार
नेपाल - तारा एयर का विमान क्रैश, 4 भारतीयों सहित 22 लोग थे सवार
|
Updated on: 29-May-2022 05:27 PM IST
नई दिल्ली। नेपाल में लापता विमान के बारे में खबरें आ रही हैं ये कि अब ये क्रैश हो गया है। मुस्तांग के लार्जुंग में इस विमान को दुर्घटनाग्रस्त अवस्था में देखा गया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी है कि वहां उन्होंने आग की तेज लपटें देखी। रविवार सुबह नेपाल के तारा एयर का एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क टूट गया था। इस विमान पर चालक दल सहित कुल 22 लोग सवार थे। ये फ्लाइट पोखरा से जॉमसम जा रही थी। वापस लौटा हेलीकॉप्टरखराब मौसम के कारण रेस्क्यू के लिए भेजा गया हेलीकॉप्टर वापस पोखरा आ गया। सेना का हेलीकॉप्टर भी दुर्घटना के संभावित स्थान तक नहीं पहुंच पाया। इस बीच नेपाली सेना और नेपाल पुलिस के विशेष टीम को पैदल ही दुर्घटना के स्थान पर भेजा गया है।20 मिनट बाद टूटा संपर्कनेपाली मीडिया के मुताबिक इस विमान ने आज सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर पोखरा से उड़ान भरी थी। इसे 10 बजकर 20 मिनट पर लैंड करना था। लेकिन 11 बजे के बाद से अब तक इस विमान से संपर्क नहीं हो पाया है। ये ट्विन इंजन एयरक्राफ्ट है। हॉटलाइन नंबर जारीनेपाल में भारतीय दूतावास नेपाल के अधिकारियों से संपर्क में है। अभी तक दुर्घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इसलिए नेपाल सरकार के आधिकारिक बयान का इंतजार किया जा रहा है। भारत की नजर पूरे घटनाक्रम पर। इस हादसे को लेकर काठमांडू में भारतीय दूतावास ने एक इमरजेंसी हॉटलाइन नंबर जारी किया है। यात्री के परिवारवाले +977-9851107021 पर कॉल करके नेपाली विमान के संबंध में जारी ले सकते हैं।22 लोग सवारनेपाल के सरकारी टीवी चैनल के मुताबिक लापता विमान में 4 भारतीय और 3 जापानी नागरिक हैं। बाकी लोग नेपाल के हैं। कहा जा रहा है कि विमान में चालक दल सहित 22 यात्री थे। तारा एयर के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने नेपाल के सबसे बड़े मीडिया संस्थान कान्तिपुर को बताया है कि इस फ्लाइट पर कैप्टन प्रभाकर प्रसाद घिमिरे, सह-पायलट उत्सव पोखरेल और एयर होस्टेस किसमी थापा सवार थेतलाशी अभियान जारीकाठमांडू पोस्ट के मुताबिक जॉमसोम हवाई अड्डे पर एक एयर ट्रैफिक कंट्रोल अधिकारी ने कहा है कि उन्होंने जोमसोम के घासा में एक तेज आवाज सुनी। हालांकि अभी तक इसकी कोई अधिकारी पुष्टि नहीं की गई है। फिइलहाल इस क्षेत्र में एक हेलीकॉप्टर भेजा गया है, जहां इस जहाज से आखिरी बार संपर्क हुआ था। कहा जा रहा है कि विमान से आखिरी संपर्क लेटे पास में हुआ था। ATC ने की पुष्टि पोखरा हवाई अड्डे के प्रमुख बिक्रम राज गौतम ने इस बात की पुष्टि की है कि जहाज टावर के संपर्क से बाहर चला गया है। एक अधिकारी के मुताबिक ये जहाज एक बार धौलागिरी हिमालय से लौट आया और उसके बाद से संपर्क में नहीं आया। फ्लाइट की तलाशी के लिए एक हेलीकॉप्टर को भेजा गया।
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।