Bihar News: फिर नदी में समाया करोड़ों की लागत से बना पुल, 12 करोड़ की लागत से बना था- Video

Bihar News - फिर नदी में समाया करोड़ों की लागत से बना पुल, 12 करोड़ की लागत से बना था- Video
| Updated on: 18-Jun-2024 05:57 PM IST
Bihar News: बिहार के अररिया जिले में एक और निर्माणाधीन पुल नदी में समा गया. इस पुल को बनवाने के लिए कई स्थानीय नोताओं ने जमकर प्रयास किए थे. लेकिन बनते वक्त ही लोगों की सारी उम्मीद इस पुल के साथ पानी में बह गई. यह पुल सिखटी प्रखंड और कुर्साकाटा को जोड़ने के लिए बनाया जा रहा था. यह पुल इलाके की बकरा नदी पर बनाया जा रहा था. आरोप है कि पुल बनाने में कई तरह की लापरवाही बरती गई हैं.

जिले के सिखटी प्रखंड और कुर्साकाटा को जोड़ने वाले इस पुल का निर्माण लगभग पूरा हो गया था. इसका जल्द ही उद्घाटन होने वाला है. कुछ दिनों पहले ही स्थानीय विधायक विजय कुमार मंडल ने इसका जायजा लिया था और कार्यपालक अभियंता ने स्थानीय विधायक को पूरे काम के बारे में बताया था. इस दौरान विधायक की ओर से कहा गया था कि पुल और नदी के आस-पास कटवारोधी कार्य करने होंगे. लेकिन, चर्चा के बाद भी किसी तरह के काम नहीं किए गए.

12 करोड़ लगी लागत

इस पुल को बनवाने के लिए स्थानीय विधायक विजय कुमार मंडल और सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने काफी मेहनत की थी. 12 करोड़ की लागत से इस पुल का निर्माण कराया जा रहा था. पुल लगभग तैयार था. स्थानीय लोग इस पुल के निर्माण से काफी खुश थे क्योंकि उनकी रोजमर्रा की आवाजाही की समस्या खत्म होने वाली थी. लेकिन, उससे पहले ही यह पुर ध्वस्त हो गया. गनीमत रही कि उद्घाटन के पहले ही पुल ढह गया, अगर इस पर आवाजाही शुरू हो जाती तो और भी बड़ा हादसा हो सकता था.

दो लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

बीजेपी विधायक विजय कुमार मंडल ने बताया है कि कॉन्ट्रेक्टर रात के अंधेरे में पुल का निर्माण व पाइलिंग का काम करता था. पुल की पाइलिंग अगर सही से की गई होती तो आज इतनी बड़ी लागत से बना पुल पानी में नहीं बह जाता. उन्होंने संबंधित अधिकारी और कॉन्ट्रेक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण के वक्त लापरवाही बरती गई है, इसलिए पुल बारिश के पहले पानी का बहाव भी बर्दाश्त नहीं कर पाया.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।