आज अपना नाम ‘जया अमिताभ बच्चन’ बतायासभापति के बोलने के बाद जब जया बच्चन बोलने उठीं तो खुद से कहा, “मैं जया अमिताभ बच्चन…” उनका इतना कहना था कि सभापति समेत सदन में मौजूद सभी सांसद ठहाके मारकर हंसने लगे. इसके बाद खुद जया भी हंसने लगीं. इस दौरान सदन में भी माहौल कुछ देर के लिए हल्का हो गया.फिर जया बच्चन ने सभापति से पूछा, “सर आपको आज लंच ब्रेक मिला? नहीं मिला? तभी आप जयराम जी का बार-बार नाम ले रहे हैं क्योंकि उनको याद किए बगैर या उनका नाम लिए बगैर आपका खाना हजम ही नहीं होता.”जवाब में धनखड़ ने कहा, “मैं एक बात लाइटर नोट पर कहना चाहता हूं. मैंने लंच रिसेस में लंच नहीं किया, लेकिन उसके बाद मैने लंच जयराम जी के साथ ही किया.” उनके बयान पर सदन फिर से ठहाका लगाने लगा. सभापति ने कहा कि आज ही उनके साथ लंच किया.29 जुलाई को इसी नाम पर भड़की थीं जयासभापति धनखड़ ने कहा, “मुझे आज एक बात सदन को कहना है कि ये पहला मौका है. मैं आपका भी फैन हूं और अमिताभ बच्चन जी का भी.” इस पर जया बच्चन ने हाथ जोड़ लिए. फिर खड़ा होकर पूछा ये पहला मौका क्यों है. इस पर सभापति ने कहा क्योंकि आज तक मुझे कोई कपल मिला ही नहीं और… इस पर जया बच्चन ने कहा, “हां तभी मेरा नाम ऐसा… थैंक यू.”खास बात यह है कि जया बच्चन आज थोड़े हल्के मूड में थीं, लेकिन 3 दिन पहले 29 जुलाई को सदन की कार्यवाही के दौरान जया बच्चन के संबोधन से पहले जब उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने उनका पूरा नाम ‘जया अमिताभ बच्चन’ लिया तो वो बेहद नाराज हो गई थीं.‘जया अमिताभ बच्चन’ नाम से पुकारे जाने पर नाराजगी दिखाते हुए जया बच्चन ने कहा, “आपने अगर सिर्फ जया बच्चन भी कहा होता तो भी वो पूरा हो जाता. इस पर उपसभापति ने उन्हें बताया कि आसन के आगे जो नाम लिखा था वही उसी का जिक्र किया. हालांकि इस जवाब से जया ज्यादा संतुष्ट नहीं दिखीं. उन्होंने कहा कि क्या महिलाएं अपने पति के नाम से जानी जाएंगी. उनका कोई अस्तित्व नहीं है. उनकी अपनी कोई पहचान और उपलब्धि नहीं है.Don't miss this video!
— BALA (@erbmjha) August 2, 2024
VP Dhankar handled Jaya Bachchan like a Pro 😂 pic.twitter.com/lcUMUhLnit