Nitin Gadkari: दोपहिया वाहनों को टोल टैक्स नहीं देना होगा, गडकरी ने खबर को बताया गलत

Nitin Gadkari - दोपहिया वाहनों को टोल टैक्स नहीं देना होगा, गडकरी ने खबर को बताया गलत
| Updated on: 26-Jun-2025 03:20 PM IST

Nitin Gadkari: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दोपहिया वाहनों से टोल टैक्स वसूले जाने की खबरों का जोरदार खंडन किया है। उन्होंने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर स्पष्ट किया कि सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है। गडकरी ने लिखा, “दोपहिया वाहनों से टोल टैक्स लेने का कोई निर्णय प्रस्तावित नहीं है। इन्हें टोल से पूरी तरह छूट जारी रहेगी।”

गडकरी के इस बयान ने उन अटकलों पर विराम लगा दिया है जो यह दावा कर रही थीं कि 15 जुलाई से बाइक और स्कूटर पर भी टोल वसूला जाएगा। जानकारी के अनुसार, जब कोई ग्राहक दोपहिया वाहन खरीदता है तो उसी समय टोल टैक्स की राशि एकमुश्त वसूली जाती है। इसके चलते टोल प्लाजा पर इनसे कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाता। वर्तमान व्यवस्था के तहत केवल चारपहिया और उससे ऊपर के वाहनों से ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल वसूली की जाती है।

फास्टैग आधारित वार्षिक पास योजना

इसके साथ ही गडकरी ने एक नई योजना की घोषणा भी की है। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त 2025 से फास्टैग आधारित वार्षिक टोल पास योजना की शुरुआत होगी। इस योजना के तहत वाहन मालिक 3000 रुपये में वार्षिक पास खरीद सकेंगे, जिससे वे 200 बार टोल प्लाजा पार कर सकते हैं।

यह पास सिर्फ NHAI और नेशनल एक्सप्रेसवे (NE) के टोल प्लाजा पर मान्य होगा, जबकि राज्य राजमार्गों के अंतर्गत आने वाले टोल बूथों पर यह लागू नहीं होगा।

गडकरी ने इस योजना के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह नीति 60 किलोमीटर के दायरे में स्थित टोल प्लाजा की वजह से उपज रही परेशानियों को दूर करने के लिए लाई गई है। इसके जरिए टोल भुगतान को एकल और किफायती बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इससे न सिर्फ प्रतीक्षा समय और जाम में कमी आएगी, बल्कि टोल प्लाजा पर होने वाले विवाद भी घटेंगे। कुल मिलाकर, यह योजना लाखों निजी वाहन मालिकों को तेज़, सहज और विवाद रहित यात्रा अनुभव प्रदान करेगी।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।