UGC NET Result: UGC NET परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां से करें चेक

UGC NET Result - UGC NET परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां से करें चेक
| Updated on: 13-Apr-2023 08:53 PM IST
UGC NET Result 2023: यूनिवर्सिटी और कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए आयोजित होने वाली UGC NET परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से दिसंबर 2021 और जून 2022 साइकल के लिए आयोजित परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in या ntaresult.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

यूजीसी नेट 2023 परीक्षा का आयोजन इस बार 5 अलग-अलग चरणों में किया गया. इस साल कुल 83 विषयों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार नीचे दिए स्टेप्स से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

UGC NET Result ऐसे चेक करें

रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.

वेबसाइट की होम पेज पर Latest News के ऑप्शन पर जाएं.

अगले पेज पर Check Result के लिंक पर क्लिक करें.

इसके बाद Application Number या DOB से लॉगइन करें.

लॉगइन करते रिजल्ट खुल जाएगा.

रिजल्ट चेक करने के बाद प्रिंट जरूर ले लें.

UGC NET Result 2023 Declared यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.

UGC NET के सभी पांच चरणों और विषयों के परिणाम एक साथ ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर घोषित किए गए हैं. बता दें कि, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से UGC NET के परिणामों की पुन: जांच या पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने के लिए कोई विंडो प्रदान नहीं किया जाता है.

आंसर-की पहले ही जारी

NTA ने 7 अप्रैल 2023 को ही UGC NET की फाइनल आंसर-की जारी कर दी है. 21 फरवरी से 16 मार्च के बीच पांच चरणों में आयोजित इस परीक्षा में 83 विषय शामिल किए गए थे. वहीं, कुल 8,34,537 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी. सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम यूजीसी नेट 2023 योग्यता अंक 40% है, जबकि आरक्षित वर्ग के लिए 35% है.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।