देश: यूआईडीएआई ने कहा- सभी 12-अंकों के नंबर आधार नहीं हैं; बताए नंबर वेरिफाई करने के कदम

देश - यूआईडीएआई ने कहा- सभी 12-अंकों के नंबर आधार नहीं हैं; बताए नंबर वेरिफाई करने के कदम
| Updated on: 09-Jul-2021 09:41 AM IST
Aadhaar Latest News Update: आधार कार्ड को लेकर UIDAI ने आज एक बड़ी चेतावनी जारी की है. UIDAI ने कहा है कि सभी 12 डिजिट नंबर को आधार ना माना जाए, दरअसल, UIDAI ने ये अलर्ट आधार को लेकर मिल रही फ्रॉड की शिकायतों के बाद जारी किया है. इस खबर को ध्यान से पढ़ लें, क्योंकि UIDAI की ये चेतावनी काफी गंभीर है, नजरअंदाज करने पर आपको भारी नुकसान भी हो सकता है.

'हर 12 डिजिट नंबर आधार नहीं' 

UIDAI ने इस चेतावनी को ट्विटर के जरिए दिया है. जिसमें उनसे लिखा है कि सभी 12 डिजिटल नंबर आधार नहीं होते हैं. ये सुझाव दिया जाता है कि आधार को पहचान पत्र के रूप में स्वीकार करने से पहले उसे वेरिफाई कर लेना चाहिए. इसलिए अगर आप कोई ऐसा काम करते हैं जिसमें आपको किसी के आधार की जरूरत पड़ी है तो ये जरूर चेक कर लें कि उसने जो आधार नंबर दिया है वो वाकई में आधार का नंबर है भी या नहीं. और जब आप ये कन्फर्म हो जाए कि दिया गया 12 डिजिट का नंबर आधार का ही है, तभी उसे स्वीकार करें. इसको वेरिफाई करने का तरीका भी खुद UIDAI ने बताया है.

आधार नंबर को ऐसे करें वेरिफाई

आधार को चलाने वाली वैधानिक प्राधिकरण UIDAI ने कहा है कि आधार कार्ड वेरिफिकेशन ऑनलाइन बेहद आसानी से किया जा सकता है. इसके लिए आपको UIDAI लिंक resident.uidai.gov.in/verify पर जाना होगा. यहां पर अब आपको आधार कार्ड में दर्ज 12 अकों को दर्ज करना होगा, कैप्चा भरने के बाद  Verify के बटन पर क्लिक करें. ऐसा करते ही 12 अंकों की संख्या की प्रामाणिकता आपको स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी.

नहीं तो फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं

आधार कार्ड आजकल सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट बन चुका है, जिसकी जरूरत हर कदम पर पड़ती है. लेकिन आधार को लेकर सचेत रहने की भी जरूरत है नहीं तो आप फ्रॉड का शिकार भी हो सकते हैं, क्योंकि आधार से आपकी ज्यादातर संवेधनशील जानकारियां जुड़ी होती हैं. इसलिए आधार कार्ड बनानें वाली संस्था Unique Identification Authority of India (UIDAI) लोगों को आधार से जुड़े अपडेटस के बारे में सचेत करती रहती है.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।