Bihar Elections 2025: 'बनाएंगे नया बिहार, फिर एक बार NDA सरकार', PM मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना

Bihar Elections 2025 - 'बनाएंगे नया बिहार, फिर एक बार NDA सरकार', PM मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना
| Updated on: 18-Jul-2025 02:07 PM IST

Bihar Elections 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के मोतिहारी जिले के दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया और बिहार को कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का यह दौरा राजनीतिक और सामाजिक दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अपने संबोधन की शुरुआत पीएम ने भोजपुरी में करते हुए कहा,

"सावन के इ पवित्र माह में हम बाबा सोमेश्वर नाथ के चरण में प्रणाम करत बानी। आ उनका से हम आशीर्वाद मांगतानी की संपूर्ण बिहारवासियों के जीवन में सुख शुभ होखे।"

उन्होंने चंपारण की ऐतिहासिक धरती का जिक्र करते हुए कहा, "चंपारण की धरती ने इतिहास बनाया है। आजादी की लड़ाई में इस धरती ने गांधी जी को नई दिशा दिखाई, अब इसी धरती की प्रेरणा बिहार का नया भविष्य बनाएगी।"

बिहार से बदला ले रही थी आरजेडी-कांग्रेस की सरकार

पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस और आरजेडी की सरकार थी, तब बिहार को केवल 2 लाख करोड़ रुपये के आस-पास ही विकास के लिए धन मिला। उन्होंने कहा,

"यूपीए के दस साल में बिहार को सिर्फ 2 लाख करोड़ रुपये के आस-पास मिले, यानी नीतीश जी की सरकार से ये लोग बदला ले रहे थे। बिहार से बदला ले रहे थे। 2014 में केंद्र में आपने मुझे सेवा का अवसर दिया, जिसके बाद मैंने बिहार से बदला लेने वाली उस पुरानी राजनीति को समाप्त कर दिया।"

उन्होंने बताया कि पिछले 10 साल में बिहार को कई गुणा ज्यादा धन आवंटित किया गया है, जो जनकल्याण के कार्यों में उपयोग हो रहा है। पीएम ने कहा,

"पूरब के देश विकास की नई रफ्तार पकड़ रहे हैं। जैसे पश्चिम में मुंबई है वैसे ही पूरब में मोतिहारी का नाम होगा, जैसे पश्चिम में गुरुग्राम है वैसा अवसर गयाजी में हो, पुणे की तरह पटना में विकास हो।"

विकास पर ब्रेक लगाने वाली थी विपक्ष की सरकार

मोदी ने आरजेडी और कांग्रेस के शासनकाल को याद करते हुए कहा कि उस समय बिहार हताशा में डूबा हुआ था।

"आरजेडी और कांग्रेस के राज में विकास पर ब्रेक था। गरीब का पैसा गरीब तक पहुंचना असंभव था। शासन में बैठे लोगों की यही सोच थी कि कैसे गरीब का पैसा लूट लें।"

उन्होंने बिहार की जनता की ताकत का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार ने असंभव को संभव बनाया और विपक्ष की बेड़ियों से मुक्ति पाई। पीएम आवास योजना के तहत बिहार में 60 लाख गरीबों को पक्के घर दिए गए हैं, जिसमें मोतिहारी जिले में ही 3 लाख परिवार शामिल हैं।

"आज 12000 से ज्यादा परिवारों को पक्के घर में जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है और 40000 परिवारों को पक्के घर बनाने के लिए उनके खाते में सीधे पैसे भेजे गए हैं।"

बिहार की महिलाएं: विकास की सबसे बड़ी ताकत

महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए पीएम ने कहा कि बिहार की माताएं-बहनें विकास की सबसे बड़ी ताकत हैं।

"लाखों बहनें हमें आशीर्वाद दे रही हैं। एनडीए द्वारा उठाए जा रहे एक-एक कदम का महत्व यहां की माताएं-बहनें अच्छे से समझती हैं।"

उन्होंने जन धन योजना, लखपति दीदी योजना और जीविका दीदी योजना का जिक्र करते हुए बताया कि बिहार में 20 लाख से ज्यादा महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी हैं। साथ ही 400 करोड़ रुपये का सामुदायिक निवेश फंड भी जारी किया गया है, जो नारी शक्ति को और सशक्त करेगा।

रोजगार और स्वरोजगार के लिए प्रयास

पीएम ने बिहार के युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों पर जोर देते हुए कहा,

"हमारा संकल्प है समृद्ध बिहार, हर युवा को रोजगार। बिहार के नौजवानों को बिहार में ही रोजगार के ज्यादा से ज्यादा मौके मिले, इसके लिए बीते वर्षों में यहां तेजी से काम हुआ है।"

मुद्रा योजना के तहत लाखों लोगों को लोन दिए गए हैं, जिससे स्वरोजगार को बढ़ावा मिला है। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा,

"आरजेडी के वो लोग आपको कभी रोजगार नहीं दे सकते, जो रोजगार देने के नाम पर आपकी जमीनें अपने नाम लिखवा लेते हैं।"

नक्सलवाद पर करारा प्रहार

नक्सलवाद के मुद्दे पर पीएम ने कहा कि बिहार में माओवाद अब अंतिम सांसें गिन रहा है।

"चंपारण, गयाजी, जमुई जैसे जिलों को वर्षों तक पीछे रखने वाला माओवाद आज कमजोर पड़ चुका है। आज इन इलाकों के नौजवान बड़े सपने देख रहे हैं।"

उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि भारत को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त करने का संकल्प लिया गया है।

किसानों के हित में काम

किसानों के लिए किए जा रहे कार्यों का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा,

"एनडीए के शासन में मखाना की कीमतें बढ़ी हैं, हम मखाना बोर्ड का गठन कर रहे हैं। केला, लीची, मगही पान जैसे उत्पाद बिहार के किसानों को वैश्विक मार्केट से जोड़ेंगे।"

उन्होंने बताया कि मोतिहारी में ही 5 लाख से ज्यादा किसानों को डेढ़ हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की मदद दी गई है।

पिछड़ों को प्राथमिकता

पिछड़े वर्गों के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए पीएम ने कहा,

"जो पिछड़ा है, वो हमारी प्राथमिकता है। हमने पिछड़े जिलों को आकांक्षी जिला बनाकर उनका विकास किया। ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा दिया।"

उन्होंने हाल ही में मंजूर हुई प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इसके तहत 100 पिछड़े जिलों के करीब पौने दो करोड़ किसानों को लाभ होगा, जिसमें बिहार के किसानों की बड़ी संख्या शामिल होगी।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।