देश / आंध्र प्रदेश में पत्थरों की खदान में धमाके से 10 लोगों की हुई मौत

Zoom News : May 08, 2021, 01:33 PM
कडपा: आंध्र प्रदेश के कडप्पा में शनिवार को भीषण हादसा हो गया. एक चूना पत्थर की खदान में तड़के विस्फोट हो गया. विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इसमें कम-से-कम 10 लोगों की मौत हो गई. और कई घायल हो गए. घटना कलासापडू ब्लॉक के मामिलपल्ले गांव में हुई

कैसे हुआ विस्फोटः बताया जा रहा है कि पत्थर तोड़ने वाली विस्फोटक सामग्री में धमाका हुआ. जिससे मौके पर ही 10 मजदूरों की मौत हो गई. जबकि, कई मजदूरों के अभी मलबे के नीचे फंसे होने की आशंका है. हादसे के बाद चूना पत्थर का ढेर सारा मलबा जमा हो गया. आशंका है कि कई कई मजदूर मलबे के नीचे दबे है. अगर एसा होता है तो मृकतों और घायलों का आंकड़ा बढ़ सकता है.

बता दे हादसे में जितने लोगों की जान गई है सभी सभी खदान में काम करने वाले मजदूर हैं. ये सुबह काम करने खदान में उतरे थे कि खदान में विस्फोट हो गया. वहीं, आशंका की जा रही है कि अभी भी खदान में मलबे के नीचे कई मजदूर फंसे हैं. वहीं हादसे के बाद राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया गया है. मलबा को हटाया जा रहा है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER