अमेठी / 20 साल बाद अमेठी में जीती बीजेपी, स्मृति ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को 55120 वोटों से हराया

केंद्रीय मंत्री और अमेठी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने 3 बार के स्थानीय सांसद और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को 55,120 वोटों के अंतर से हरा दिया है। यहाँ स्मृति ईरानी को 468514 मिले वोट और राहुल गांधी को मिले 413394 वोट मिले, गौरतलब है कि आखिरी बार कांग्रेस नेता संजय सिंह ने 1998 में यहां से बीजेपी को जीत दिलाई थी जो कि तब बीजेपी में हुआ करते थे।

केंद्रीय मंत्री और अमेठी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने 3 बार के स्थानीय सांसद और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को 55,120 वोटों के अंतर से हरा दिया है। यहाँ स्मृति ईरानी को 468514 मिले वोट और राहुल गांधी को मिले 413394 वोट  मिले, गौरतलब है कि आखिरी बार कांग्रेस नेता संजय सिंह ने 1998 में यहां से बीजेपी को जीत दिलाई थी जो कि तब बीजेपी में हुआ करते थे।