देश / तमिलनाडु क्रैश सहित 5 साल में चार बार दुर्घटनाग्रस्त हुए Mi-17V5 हेलीकॉप्टर: सरकार

Zoom News : Dec 18, 2021, 07:27 PM
नई दिल्ली: रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने शुक्रवार को लोकसभा में बताया कि मार्च 2017 के बाद से अब तक देश में 15 सैन्य हेलीकॉप्टर हादसे हुए जिनमें 31 लोगों की जान गई। यह हादसे भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना तीनों को मिलाकर हुए हैं। इनमें 8 दिसंबर को कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त एमआई-17वी5 समेत इस श्रेणी के तीन, चार एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर, चार चीता, दो एएलएच, एक एमआई 17 और एक चेतक हेलिकॉप्टर शामिल हैं। 

कुल 31 मौतें हुई

पहला चीता हेलीकॉप्टर 15 मार्च 2017 को दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, इसमें एक भी मौत नहीं हुई थी। थल और वायु सेना के सात-सात और नौसेना का एक हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हुआ। रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट सदन में एक प्रश्न का जवाब देते हुए यह जानकारी दी। कुल हादसों में 31 की मौत हुई और 20 लोग हादसे का शिकार हुए। इनमें 8 दिसंबर को कुन्नूर हादसे का शिकार हुए 14 जवान भी शामिल हैं। इस हादसे में देश के सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 12 जवानों की मौत हुई थी।

Booking.com

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER