IPL 2024 Auction / आईपीएल ऑक्शन में 333 खिलाड़ियों की लगेगी बोली, लिस्ट आई सामने, इन पर बरसेंगे करोड़ों रुपये

Zoom News : Dec 12, 2023, 08:25 AM
IPL 2024 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से पहले होने वाले ऑक्शन में जिन खिलाड़ियों की बोली लगनी है, उन सभी की लिस्ट आ गई है. 19 दिसंबर को दुबई में इस बार आईपीएल का ऑक्शन होना है, जिसके लिए सभी टीमों की पूरी तैयारी है. बीसीसीआई की प्रेस रिलीज़ के अनुसार, इस बार कुल 333 खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी, जिसमें 214 भारतीय खिलाड़ी हैं जबकि 119 विदेशी खिलाड़ी हैं.

अबकी बार दो असोसिएट देशों के खिलाड़ियों को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है. कुल 333 खिलाड़ियों में से 111 कैप्ड प्लेयर हैं, जबकि 215 अनकैप्ड प्लेयर हैं. बता दें कि टीमों के पास कुल 77 खिलाड़ियों की ही जगह है, यानी 333 प्लेयर्स में से 77 खिलाड़ी ही बिकेंगे. IPL ऑक्शन 19 दिसंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा.

इस लिस्ट में 23 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है. जबकि 13 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये है. बाकी कई खिलाड़ियों का बेस प्राइस 1 करोड़, 50 लाख, 30 लाख और 10 लाख रुपये है. बता दें कि ऑक्शन से कुछ वक्त पहले ही सभी टीमों ने अपने रिलीज़ और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी, जिसमें कई बड़े प्लेयर्स को रिलीज़ किया गया था.

इस बार कई हैरान करने वाले और चौंकाने वाले नाम आईपीएल ऑक्शन का हिस्सा बन रहे हैं. वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के खिलाफ सेंचुरी जड़ने वाले ट्रेविस हेड भी ऑक्शन का हिस्सा हैं, उनका बेस प्राइस 2 करोड़ का है. इनके अलावा मिचेल स्टार्क, स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस और जोश इंग्लिस जैसे खिलाड़ी भी ऑक्शन में शामिल होंगे. इन सभी के बेस प्राइस भी 2 करोड़ रुपये ही है.

बता दें कि आईपीएल 2024 से पहले इस बार कई बड़े बदलाव भी हुए हैं. इनमें गुजरात टाइटन्स के हार्दिक पंड्या ऑक्शन से पहले ही अपनी टीम छोड़कर मुंबई इंडियंस से जुड़ गए हैं, जबकि गुजरात टाइटन्स ने युवा शुभमन गिल को अपना कप्तान बनाया है. साथ ही 2024 में ही विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत की वापसी हो सकती है, जो कार एक्सीडेंट के बाद पहली बार मैदान पर होंगे.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER