- भारत,
- 23-Nov-2025 10:43 PM IST
राजस्थान में क्रिकेट की सत्ता की जंग अब खुलकर सामने आ गई है। RCA की बीसीसीआई मान्यता-प्राप्त एडहॉक कमेटी के कन्वीनर दीनदयाल कुमावत ने राजस्थान रॉयल्स के मालिकान और प्रबंधन को औपचारिक पत्र लिखकर सनसनी खेज प्रस्ताव भेज दिया है – “IPL-2026 के सारे होम मैच RCA के नेतृत्व में ही होंगे। प्राथमिकता जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की है, लेकिन अगर किसी भी कारण से SMS नहीं मिला तो पूरा IPL जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में शिफ्ट कर देंगे।”
पत्र में साफ-साफ लिखा है:
- राजस्थान रॉयल्स राजस्थान का प्रतिनिधित्व करती है, इसलिए मैच RCA के नेतृत्व में ही होने चाहिए।
- पिछले दो साल से खेल परिषद (राज्य सरकार का निकाय) ने जबरन कब्जा करके IPL करवाया, वो अब बर्दाश्त नहीं होगा।
- 33 जिला क्रिकेट संघ पूरा सहयोग देंगे।
- सुरक्षा, स्थानीय इंतजाम, टिकटिंग से लेकर हर जिम्मेदारी RCA की।
- जोधपुर स्टेडियम का 15 साल का MOU हमारे पास है, वहाँ कोई अड़चन नहीं आएगी।
सूत्रों के अनुसार यह पत्र राजस्थान रॉयल्स के CEO और फ्रैंचाइज़ी के कानूनी सलाहकारों के पास पहुँच चुका है। RCA ने साफ कर दिया है कि अगर बीसीसीआई और रॉयल्स ने खेल परिषद के साथ कोई नया करार किया तो वे कोर्ट जाएँगे और IPL-2026 के राजस्थान के होम मैचों पर कानूनी रोक लगवा देंगे।
सरकार के लिए खतरे की घंटी
- पिछले दो साल से मुख्यमंत्री के करीबी और खेल परिषद अध्यक्ष रहे व्यक्ति के नेतृत्व में IPL करवाया जा रहा था।
- अब RCA एडहॉक कमेटी (बीसीसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त) ने सीधे फ्रैंचाइज़ी से बात करके खेल परिषद को पूरी तरह दरकिनार कर दिया है।
- अगर रॉयल्स ने RCA के साथ हाथ मिलाया तो सरकार के हाथ से सैकड़ों करोड़ का IPL आयोजन छिन जाएगा।
- साथ ही सवाई मानसिंह स्टेडियम का नियंत्रण भी हमेशा के लिए चला जाएगा।
RCA कन्वीनर दीनदयाल कुमावत ने मीडिया से कहा: “राजस्थान की जनता पिछले दो साल से अपमान सह रही है। अब बहुत हुआ। IPL राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के नेतृत्व में ही होगा। हमने रॉयल्स को लिखित में भरोसा दिया है। हमें पूरा यकीन है कि 2026 में राजस्थान में IPL फिर से RCA के झंडे तले होगा। जो लोग बीच में आकर राजनीति कर रहे थे, अब उनका खेल खत्म होने वाला है।”
राजनीतिक गलियारों में हड़कंप है। सूत्र बता रहे हैं कि सचिवालय में आपात बैठकें चल रही हैं। खेल मंत्री और मुख्यमंत्री कार्यालय को यह पत्र भेजा जा चुका है।
एक वरिष्ठ बीसीसीआई अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा: “RCA अभी बीसीसीआई की मान्यता प्राप्त बॉडी है। अगर उन्होंने फ्रैंचाइज़ी को सीधा ऑफर दे दिया है तो खेल परिषद के लिए बहुत मुश्किल हो जाएगी। बीसीसीआई भी अब RCA के साथ ही चलेगी।”
अब सबकी निगाहें राजस्थान रॉयल्स के अगले कदम पर हैं। अगर रॉयल्स ने RCA का साथ लिया तो 2026 में राजस्थान में IPL का पूरा परिदृश्य बदल जाएगा और राज्य सरकार को तगड़ा झटका लगेगा।
