बिहार / किराया ना देने पर कंडक्टर ने बिहार में यात्री को चलती बस से दिया धक्का; हुई मौत

Zoom News : Aug 06, 2021, 07:04 AM
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाने के तुर्की ओपी के दरियापुर कफेन में एनएच 22 पर किराया विवाद में चलती बस से कंडक्टर ने यात्री को फेंक दिया। उसी बस के चक्के के नीचे आने से यात्री की दर्दनाक मौत हो गई। बस पटना से सीतामढ़ी जा रही थी। घटना मंगलवार दोपहर की है।

मृतक की पहचान सीतामढ़ी के नानपुर थाने के सिंघचौरी गांव के महाराज दास के रूप में हुई है। घटना के बाद बस का चालक, खलासी व कंडक्टर बस छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। 

घटना की जानकारी देते हुए ओपी प्रभारी राम विनय कुमार ने बताया कि पटना से सीतामढ़ी जा रही बस में घटना हुई है। यात्रियों से घटना को लेकर पूछताछ की गई है। किराया विवाद को लेकर बस से नीचे फेंकने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। परिजन से आवेदन मिलने के बाद मामले में एफआईआर होगी। सीतामढ़ी के करीब एक दर्जन मजदूर वाराणसी से मजदूरी कर लौट रहे थे। उसी में से एक की मौत हुई है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER