गुरुग्राम / नए मोटर वाहन नियम लागू होने के बाद एक स्कूटर सवार का कटा ₹23,000 का चालान

Zee News : Sep 03, 2019, 09:41 PM
नई दिल्ली: देशभर में मोटर व्हीकल एक्ट 2019 लागू होने के बाद ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना लोगों को भारी पड़ रहा है. इसका ताजा मामला दिल्ली के गुरूग्राम में देखने को मिला. साइबर सिटी गुरुग्राम में न्यू मोटर व्हीकल एक्ट के तहत एक दिन में लाखों का ट्रैफिक चालान हुआ है. सोमवार 2 सितंबर से गुरुग्राम में न्यू ट्रैफिक एक्ट के तहत चालान शुरु हो गया है. हालांकि गुरुग्राम पुलिस की चालान मशीन अपडेट नहीं होने की वजह से कई स्थानों पर दिकक्तें आ रही है. ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक एक दिन में गुरुग्राम में करीब 950 चालान हुआ जिसमें एक स्कूटी का चालान सबसे ज्यादा कीमत का रहा.

आपको जानकर हैरानी होगी कि एक स्कूटी का चालान न्यू मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 23 हजार रूपए का किया गया है. चालान की राशि अदा नहीं करने की सूरत में पुलिस ने दिल्ली नंबर स्कूटी को इंपाउंड कर दिया है. पूरा वाक्या गुरुग्राम जिला अदालत के सामने का है जहां दिल्ली के गीता कॉलोनी का रहने वाला दीपक मादान अपने स्कूटी से आया था.

दरअसल कल दोपहर तकरीबन 1 बजे गुरुग्राम के कोर्ट के पास ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने चेकिंग अभियान चलाया हुआ था और इसी के तहत दिल्ली की गीता कालोनी का रहने वाला दिनेश मदान नामक शख्स को ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने रोका था और जब इससे वाहन से जुड़े कागज़ात,मसलन आर सी,इंश्योरेंस, पॉल्यूशन,ड्राइविंग लाइसेंस इससे मांगा गया तो दिनेश कोई कागज़ात न तो स्कूटी के दे पाए और न ही दिनेश के पास ड्राइविंग लाइसेंस ही था. 

बस ट्रैफिक पुलिस कर्मी एसएसआई मनोज ने दिनेश की एक्टिवा को इम्पाउंड कर जुर्माना राशि नए ट्रैफिक नियमो के तहत जो कि 23 हज़ार बनती थी का चालान काट दिनेश को पकड़ा दिया. बहरहाल इस चालान ने अभी तक के ट्रैफिक चालानों का रिकॉर्ड जरूर तोड़ दिया है.

बदले हुए ट्रैफिक के नियम

1. बिना हेलमेट पहले जुर्माना 100 से 500 और 1500.

2. ट्रिपल राइडिंग पहले 100 अब 500.

3. पॉल्यूशन सर्टिफिकेट को लेकर पहले 100 अब 500.

4. बिना लाइसेंस पहले 500 अब 5000.

5. ओवर स्पीडिंग पहले 400 अब 1000 से 2000.

6. डेंजरस ड्राइविंग पहले 1000 अब 1000 से 5000 तक.

7. मोबाइल फोन ड्राइविंग करते वक्त पहले जुर्माना 1000 अब 1000 से 5000 तक.

8. गलत साइड गाड़ी चलाने पर पहले 1100 अब 5000 तक.

9. शराब पीकर गाड़ी चलाने पर पहले जुर्माना 2000 अब 10 हजार.

10. रेड लाइट जम्प जुर्माना पहले 100, अब पहली बार पकड़े जाने पर 1000 से 5000. दूसरी बार पकड़े जाने पर 2000 से 10 हजार.

11. सीट बेल्ट नहीं पहनने पर पहले 100 अब 1000.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER